केंद्रीय सरकार की तरफ से सेना में 4 साल की भर्ती के लिए घोषित की गई अग्नीपथ इस योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध की गूंज सुनाई दी है। उत्तर प्रदेश में भी कई शहरों में युवा सड़क पर उतर आए हैं। बुलंदशहर, मथुरा, प्रयागराज और गोरखपुर में युवाओं नें प्रदर्शन किया। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अग्नि वीरों को यूपी सरकार पुलिस और अन्य सेवाओं में वारेता देंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि अग्नीपथ योजना आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शन कें बीच युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप किसी बहकावे में ना आए। सीएम योगी ने अपनी ट्वीट में लिखा मां भारती की सेवा के लिए संकल्पित हमारे अग्निवीर राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार अग्नि वीरों को पुलिस और अन्य सेवाओं में वरीयता देंगी।
UP में अग्नीवीरों कों मिलेगा पुलिस फोर्स में जाने का मौका !
आपको बता दें इससे पहले भी सीएम योगी ने इस मामले में ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मंशाअनुरूप अग्नीपथ योजना युवाओं को राष्ट्रीय और समाज की सेवा के लिए तैयार करेगी। उन्हें गौरवपूर्ण भविष्य का अवसर भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार आश्वस्त करती है कि अमीरों को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी बालों समायोजित करने में प्राथमिकता दी जाएगी। आपको बता दें सेना में युवाओं की 4 साल की संविदा पर भारती का जबरदस्त विरोध हो रहा है। यूपी के बुलंदशहर, मथुरा और प्रयागराज में भी विरोध हुआ है, प्रदर्शनकारी युवाओं नें योजना को रद्द करने की मांग की और अग्निपथ योजना वापस लो के नारे लगाए।