भारत को घुड़सवारी में गोल्ड
Asian Games 2023 : भारतीय खिलाड़ियों ने Asian Games 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और देश का मान बढ़ाया है चार दशक बाद आज भारत ने घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीता है I भारतीय घुड़सवार खिलाड़ी हृदय विपुल चेड़ा , सुदप्ती हेजला , अनुष अग्रवाल और दिव्यक्रीति सिंह ने मिलकर ड्रेसाज इवेंट में घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीता l
ड्रेसाज इवेंट में भारतीय जोड़ी हृदय विपुल चेड़ा , सुदप्ती हेजला , अनुष अग्रवाल और दिव्यक्रीति सिंह ने 209.205 अंक हासिल किया और गोल्ड मेडल जीत लिया I इससे पूर्व ड्रेसाज इवेंट में भारत 1982 ई. में ही गोल्ड जीता था वही मेजबान टीम चीन ने 204.882 अंक हासिल किया और दूसरे स्थान पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया I हांगकांग की घुड़सवारी टीम ने 204 852 अंक प्राप्त किया और कांस्य पदक जीता l
इसे भी पढ़े:- Eugene Diamond League : नीरज चोपड़ा ने फेंका 83.80 मीटर भाला , दुसरे स्थान पर रहे l
1 thought on “Asian Games 2023 : 4 दशक बाद भारत को घुड़सवारी में गोल्ड”