भारत में कोरोना और कोरोना के नए वैरीएट ओमीक्रोन के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं अब तक उम्मीद करो 27 राज्यों मे फाइल चुका है जहां 3071 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं वही देश में कोरोना के पिछले घंटे मे 1 लाख 17 हजार 100 नए केस सामने आए हैं। इस बीच कोरोना वायरस की रफ्तार को देखते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बैंगलुरू के एक टीम ने दावा किया है। कि रोजाना 3 लाख,6 लाख या फिर 10 लाख तक मामले सामने आ सकते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ने एक नई स्टडी में कहा है कि भारत में जनवरी क़े तीसरे और चौथे सप्ताह के बीच कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ सकता है। मार्च की शुरुआत से मार्च के अंत तक कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगेंगे। अलग-अलग अनुमान के आधार पर रोजाना 3 लाख 6 लाख या फिर 10 लाख तक मामले सामने आ सकते हैं। अगर मान लिया जाए 30 फ़ीसदी आबादी ही कोविड-19 के खिलाफ ज्यादा कमजोर है या आने से चपेट में आ सकती है तो तो ऐसी स्थिति में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आए मामलों की ये आंकड़ा कम ही होगा।

इंडियन इंस्टिट्यूट आफ साइंस का तीसरी लहर पर दावा?
ये स्टडी बैंगलुरू की इंडियन इंस्टिट्यूट आफ साइंस के टीम ने की है। नई स्टडी में गनीतीये मॉडलिंग के आधार पर गणना की गई है ये गनीतीये पिछले संक्रमण वैक्सीनेशन और कमजोर इम्यूनिटी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पिछले संक्रमण और वैक्सीनेशन के बावजूद आबादी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी नए वेरिएंट के जेद में आसानी से आ सकता है। दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों के वैज्ञानिकों का भी मानना है कि ओमीक्रॉन की वजह से कोरोना केस बहुत तेजी से बढ़ेंगे। और फिर उतनी ही तेजी से कम भी होंगे स्रोत कर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका मे ओमी क्रोन के मामलों मे ग्राफ के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर के पीक का अनुमान लगाया है। अगर दूसरी और तीसरी लहर में हर दिन 1 लाख केस पहुंचने में कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखें । तो पहली लहर में हर दिन 1 लाख केस तक पहुंचने में 119 दिन लगे। 21 मई 2020 को 5871 केस और 16 दिसंबर 2020 को 97894 केस दर्ज किए गए तो वहीं दूसरी लहर में हर दिन 1 लाख केस तक पहुंचने में 45 दिन लगे। 21 फरवरी 2021 को 14199 केस और दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटे का कोरोना वायरस अकड़ा?
6 अप्रैल 2021 को 1 लाख 15 हजार 736 केस मिले। तीसरी लहर में हर दिन 1 लाख केस तक पहुंचने में मात्र 11 दिन लगे। 27 दिसंबर 2021 को 6 हजार 358 केस दर्ज किए गए थे। वही 6 जनवरी 2022 को 1 लाख 17 हजार 94 केस दर्ज किए गए हैं। फिलहाल देश के पांच राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनमें महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल है। बता दें कि देश में कोरोनावायरस एक बार फिर से अपनी रफ्तार पर है पिछले 24 घंटे में देश भर मे कोरोना के 1 लाख 17 हजार 100 नए केस सामने आए हैं। वही 7 महीने बाद मौका है जब केस 1 लाख के ऊपर पहुंचे। देश में अब तो कोरोना कि ओमीक्रोन वेरिएंट के 3007 मामले आ चुके हैं। देश में अब तक कोरोनावायरस की 35226000 से ज्यादा के सामने आ चुके हैं। 483178 से ज्यादा लोगों की कोरोनावायरस से मौत भी हो चुकी है।