देश में मंगलवार को बड़ा साइबर हमला हुआ देश की 5 सबसे ज्यादा वेबसाइट कों हैक कर लिया गया। इनमें महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस की साइट समेत 70 वेबसाइट शामिल है. इनमें से 3 वेबसाइट सरकारी हैं। मामले में मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों पर शक जताया गया हैं. यह जानकारी महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडे ने दी है। अच्छी बात यह है कि इस पूरे हैं हैकिंग में अब तक कोई अहम डाटा चोरी नहीं हुआ हैं। एडीजी मधुकर पांडे ने जानकारी देतें हुए बताया है कि हमने कई वेबसाइट को बहाल कर लिया हैं। कई की बहाली का काम चल रहा है. निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट पर हमला किया गया जिनमें से 3 सरकारी थी। हैक कि गई वेबसाइट्स की संख्या 500 से ज्यादा हैं।
महाराष्ट्र की 70 वेबसाइट पर साइबर अटैक !
एडीजी मधुकर पांडे ने आगे बताया कि देश में चल रहे सांप्रदायिक तनावों कें बीच कई साइबर हैकरों नें मिलकर यह हमला बोला हैं। इस पूरे मामले में 2 देशों के हैकरों का नाम आ रहा है. मलेशिया और इंडोनेशिया यह गैंग भारत में एक्टिव है या नहीं इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले आज सुबह ही ठाणे पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया था, हैकर ने एक मैसेज में लिखा था कि भारत सरकार तुम्हें विश्व के मुसलमानों से माफी मांगनी होगी। ठाणे पुलिस के डीसीपी साइबर सेल सुनील लोखंडे ने बताया कि आज सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस वेबसाइट हैक की गई। तकनीकी विशेषज्ञों ने डेटा व वेबसाइट को बहाल कर लिया है. मामले की जांच जारी है। महाराष्ट्र के गृह विभाग नें राज्य की साइबर सेल कों सरकारी वेबसाइट व अन्य कें हैक होनें कें मामले कें जांच के आदेश दिए हैं। ठाणे पुलिस की वेबसाइट को हैक होने की जांच शुरू कर दी गई है।