CBSE के 10वी और 12वी के Term-2 एग्जाम को लेकर एक लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि 10वी और 12वी के Term-2 की परीक्षा 4 मई को होगी, साथ ही इस वायरल लेटर में यह भी कहा जा रहा है कि CBSE बोर्ड नें स्कूलों को 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन करने की अनुमति दी है। यह लेटर ऐसे वक्त पर वायरल हुआ है, ज़ब CBSE Term-1 का रिजल्ट आना है। सोशल मिडिया पर ऐसी खबरें चल रही है, कि हफ्ते तक रिजल्ट आ सकता है। वही इस बीच Term-2 एग्जाम को लेकर अब यह लेटर वायरल हो रहा है, जिसे पढ़नें के बाद काफ़ी छात्र कन्फुज हो रहें है। क्या ये लेटर सही है, और इसे औरो तक भी भेज रहें है। अब ज़ब ख़बर इतनी बड़ी है, तो इसका फैक्ट चेक करना भी जरूरी है। और यह जानना भी जरूरी है, कि क्या इसमें किया गया दावा सच है। सवाल यह है कि क्या सच में 4 मई को CBSC के 10वीं और 12वीं के Term-2 का एग्जाम होगा।
क्या सच में होंगे CBSE टर्म-2 परिक्षा या नहीं?
ज़ब इस ख़बर का फैक्ट चेक किया गया तो सच सामने आया दरअसल CBSE से जुडा कोई भी बड़ा अपडेट CBSC बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और ट्विटर सैंडल पर जरूर साझा करता है। ऐसे में ज़ब CBSC की वेबसाइट और ट्विटर हैंडल को खंगाला गया तो इससे जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन इस दावे को लेकर CBSC नें ट्वीट जरूर किय। इस ट्वीट में इस लेटर को फर्जी बताया गया है, CBSC नें ट्वीट करते हुए कहा कि यह नोटिस पूरी तरह से फेक है। ऐसे फर्जी नोटिस से सावधान रहें, क्यूकि CBSC की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। वही CBSC Term-1 परीक्षा को लेकर कहा जा रहा है, कि फरवरी में कभी भी नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि की बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तारीख अभी ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही CBSC Term-1 के नतीजे घोषित किये जाएंगे।