सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है, कि सरकार 10वीं पास 16 से 40 वर्ष के युवाओं को फ्री लैपटॉप दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्क्रीन शॉट में पीएम मोदी के फोटो के साथ एक लिंक भी दिया गया है, दावा किया गया है कि इस लिंक पर क्लिक करने से आप योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिस स्क्रीन शॉट को शेयर किया जा रहा है, उसमें लिखा है प्रधान मंत्री लैपटॉप वितरण योजना के अंतर्गत बड़ा फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है, जिसमें सभी 10वीं पास 16 से 40 वर्ष के युवाओं को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे। साथ ही मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि अपने मोबाइल से अभी इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें। अब इस दावे में कितनी सच्चाई है इसका फैक्ट चेक करना भी जरूरी है।
फ्री लैपटॉप वितरण के पीछे क्या है पूरी सच्चाई आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में?
सवाल यह है, कि क्या सच में दसवीं पास युवाओं को फ्री लैपटॉप दे रही है। जब इस खबर का फैक्ट चेक किया गया तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई यह एक फ्रॉड लिंक है, इस लिंक के जरिए लोगों की पर्सनल जानकारियां चोरी की जा रही है। स्क्रीन शॉट में दिए गए लिंक पर भूलकर भी क्लिक ना करें इससे आप धोखा धड़ी का शिकार हो सकते हैं। अगर आप इस मैसेज पर क्लिक करते हैं, तो आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है। हैकर्स इसके जरिए आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं, ऐसे फर्जी मैसेज का फैक्ट चेक करने वाली सरकारी संस्था PIB यानी की पत्र सूचना कार्यालय नें भी इसे लेकर ट्वीट किया है। जिसमें इस दावे को पूरी तरीके से फर्जी बताया गया है। PIB नें साफ कहा है कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है, जिसमें युवाओं को फ्री लैपटॉप दिया जाए। PIB नें लोगों को सचेत किया है कि इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान रहें और किसी को भी शेयर ना करें