टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों रनों की बारिश नहीं कर पा रहा है. वह हाफ सेंचुरी लगाते हैं. लेकिन उसे सेंचुरी में तब्दील नहीं कर पाते हैं। भले ही. क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली शतक ना लगा पा रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर विराट कोहली किंग साबित हो रहे हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर अब विराट कोहली के 15 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं उनसे ज्यादा एशिया में भी इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स किसी के नहीं हैं। इसके साथ ही जो विराट कोहली की फैन फॉलोइंग है. वह ट्विटर और फेसबुक पर भी काफी ज्यादा है।
Virat Kohli इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए कितना चार्ज करते हैं?
चलिए अब बताते हैं Virat Kohli एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कितने रुपए लेते हैं. मैदान पर अपने क्रिकेटिंग स्किल से राज करने वाले विराट कोहली मैदान के बाहर भी किंग है। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 150 मिलीयन फॉलोअर्स हो गए हैं। वह अकेले सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई बन चुके हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 150 मिलीयन फॉलोअर्स हो भारतीय कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 150 मिलीयन फॉलोअर्स है। फोटो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर विराट कोहली खेल जगत में फॉलोवर्स के मामले में चौथे नंबर पर हैं. 338 मिलियन फॉलोवर्स के साथ रोनाल्डो इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
विराट कोहली ने रणवीर सिंह और अक्षय कुमार को पछाड़ा?
Virat Kohli से पहले 75 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचने वाले पहले एशियाई बन गए थे. इंस्टाग्राम के अलावा विराट कोहली के ट्विटर और फेसबुक पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है अब तक उनके ट्विटर हैंडल पर 43.4 मिलियन और फेसबुक पर 48 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है। हाल ही में विराट कोहली ने बॉलीवुड सितारों अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भारत की सबसे अमीर सेलिब्रेट लिस्ट में टॉप अस्थान बनाए रखने के लिए पछाड़ दिया था। (DUFF AND PHELPS) सेलिबिर्टी ब्रांड वैल्यूज स्टडी 2020 के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली 237.7 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ भारत के सबसे अमीर हस्ती के रूप में टॉप पर मौजूद थे। भारतीय कप्तान अपने हर पोस्ट के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. इसकी तुलना में क्रिस्टियानो रोनाल्डो हर पोस्ट के लिए 11.72 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
1 thought on “Virat Kohli ने Instagram पर भी रचा इतिहास, बन गए 150 मिलियन फॉलोअर्स वाले इकलौते एशियाई सेलिब्रिटी!”