Xiaomi Mi 10 फ़ोन पर 10 हजार रूपये की छूट!

 

Xiaomi Mi 10 को ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर भारी-भरकम छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसके लिए अमेजॉन की वेबसाइट पर एक कूपन अप्लाई करना होगा. 10,000 रूपये का यह कूपन सभी के लिए उपलब्ध है। इससे Xiaomi Mi 10 फ़ोन की कीमत काफ़ी कम हो जाती है. Xiaomi Mi 10 पर यह डिस्काउंट कब तक रहेगा. इसका कुछ पता नहीं है।

 

यह भी पढ़े: सिर्फ ₹500 रूपये मे Jio Phone Next होगा आपका!

Xiaomi Mi 10
Xiaomi Mi 10

Xiaomi Mi 10 के फ़ोन मे किया कुछ है. खास!

यह Xiaomi का फ्लैगशिप फ़ोन है. अगर आप Xiaomi Mi 10 फ्लैगशिप फ़ोन लेना चाहते है। तो यह आपके लिए काफ़ी शानदार मौका है. Xiaomi Mi 10 का यह डिस्काउंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इस कूपन डिस्काउंट को अमेजॉन की साइट पर अप्लाई करके आप 10,000 रूपये की छूट पा सकते हैं। कूपन डिस्काउंट के साथ अमेजॉन की वेबसाइट पर आप इसे 44,999 रूपये मे खरीद सकते हैं। Xiaomi Mi 10 की वर्जिनल कीमत 54,999 रूपये है. इस फ़ोन मे स्नैप ड्रैगन का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया। उसके साथ 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ 16.34 cm (6.67 inch) 3D Curved E3 AMOLED 2340 x 1080 FHD + Display और 4780mAh बैटरी दी गई है।

 

यह भी पढ़े: UP Assembly Election से पहले योगी सरकार चल सकती है बड़ा दांव, ला सकती है 1 लाख नौकरियां, जाने कौन सी नौकरियों का मिलेगा तोहफा।

Xiaomi Mi 10 फ़ोन पर 10 हजार रूपये की छूट!

Redmi 10 Prime को 3 सितम्बर को भारत मे किया गया है, लॉन्च?

Redmi 10 Prime फ़ोन भारत मे 3 सितम्बर को भारत मे लॉन्च किया गया है. फ़िलहाल कंपनी ने लॉन्च से पहले यह कंफर्म किया है। की फ़ोन मे 6,000 mAh की दमदार बैटरी रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा. Xiaomi बीते कुछ दिनों से इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन को टीस कर रही है। माना जा रहा है. कुछ समय पहले कंपनी ने कंफर्म किया था।

 

यह भी पढ़े:  Rakesh Tikait in Kisan Mahapanchayat : वोट की चोट और अपने ट्रैक्टर को तैयार रखना, राकेश टिकैत के इस बयान का क्या है मतलब ?

Redmi 10 Prime के फ़ोन मे क्या है खास!

Xiaomi Global BP मनु कुमार जैन ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा है. की Redmi 10 Prime. मे 6,000mAh कि Redmi 10 Prime MediaTek Helio G88 Processor के साथ आएगा। की बैटरी मिलेगी साथ ही इस ट्वीट मे यह भी लिखा गया है. Redmi का सबसे हल्का 6,000mAh बैटरी वाला फ़ोन होगा। मनु कुमार जैन के मुताबिक इस फ़ोन मे रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा. रिवर्स चार्जिंग मदद से यूजर्स दूसरी डिवाइस को भी चार्ज कर सकते है।

 

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के बीच आया खरतनाक Nipah Virus का खतरा, जाने इसके लक्षण और बचने के उपाय।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)