भारतीय सेना के वर्तमान जनरल एम. एम. नरवडे जल्द ही सेवा निवृत्त होने जा रहे हैं। ऐसे में उनके पद पर एक नए नाम को हरी झंडी मिल चुकी है, उनकी जगह नए सेना प्रमुख के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पदभार ग्रहण करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने वाले पहले इंजीनियर होंगे, सिक्योरिटी में उनका नाम जर्नल नरवाडे के बाद ही आता है। ऐसे में इस पद के लिए वें सबसे उपयुक्त अधिकारी है, आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नें कुछ समय पहले ही लेफ्टिनेंट जनरल रेसिपी मोहंती की जगह वॉइस आर्मी चीफ के तौर पर पदभार संभाला था। उससे पहले तक लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ईस्टर्न आर्मी के कमांडर थे, इनका नाम सैन्य प्रशासन में बहुत प्रतिष्ठित रहा है।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए आर्मी चीफ जानिए कौन कौन है यें?
मनोज पांडे को उस वक्त सेना प्रमुख के पद पर नियुक्त किया जा रहा है, जब जनरल नरवडे का नाम देश के दूसरे सीडीएस के तौर पर इन दिनों खूब चर्चाओं में है।गौरतलब है, कि हेलीकॉप्टर हादसे में पहले सीडीएस बिपिन रावत की शहादत के बाद से ही यें पद खाली है। ऐसे में इस बात की संभावना बेहद प्रबल है, कि अब देश के नए सीडीएस के तौर पर जर्नल नरवाडे को नियुक्त किया जा सकता है। देश के नए सेना प्रमुख बनने जा रहे हैं, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे जो इस पद को ग्रहण करेंगे। इस पद पर अब तक आठ इन फैक्ट्री और अल्टरी अधिकारियों का कब्जा रहता आया है। सूत्रों की मानें तो लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे जो देश के पूर्वी सेना के कमांडर रहे हैं, वें LAC या वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ प्रौद्योगिकी ज्यादा एकीकरण के समर्थकों में से एक रहे हैं। उन्हीं लेकर चर्चा है, कि उनके अनुभवो से सेना को कुशल मार्ग दर्शक मिलेगा।