उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला एक बार फिर चर्चा में हैं। यहां रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, दोनों को बीजेपी विधायक की कार से कुचलने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार नें बाइक सवार 2 भाइयों को रौंद दिया। इस घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई स्कॉर्पियो कार लखीमपुर सदर विधान सभा सीट से सत्ताधारी बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा लखीमपुर खीरी के बहराइच रोड पर हुआ 20 साल का रवि और उसका चचेरा भाई 22 साल का मनीष बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। बाइक सवार युवक अभी रामपुर के पास ही पहुंचे थे, की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो कार के चालक मुनेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक की कार से दो लोगों की मौत जानिए क्या है सच्चाई …?
पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की सूचना परिवार को दी दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक जिस स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारी उस पर विधायक लिखा था, यें गाड़ी लखीमपुर सदर सीट से सत्ताधारी बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है। स्कॉर्पियो विधायक योगेश वर्मा के पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है, बताया जा रहा है जिस समय यें हादसा हुआ उस वक्त विधायक योगेश वर्मा गाड़ी में सवार नहीं थे। फिलहाल हादसे की वजह भैया स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन कहां जा रहा है तेज रफ्तार की वजह से चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा था, और यें हादसा हो गया फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है।