बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021, 9:10 PM
आईपीएल 2021 का 44वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाहजहां क्रिकेट स्टेडियम दुबई में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए है।
सनराइजर्स हैदराबाद 7वा को लगा झटका शार्दुल ठाकुर की गेंद पर 5 रन बनाकर जेसन होल्डर दीपक चहर ने लपका कैच खबर लिखे जाने तक हैदराबाद का स्कोर 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन है। राशिद खान 11 और भुवनेश्वर कुमार 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021 9:00 PM
हैदराबाद को लगा पांचवा झटका 13 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हुए मोईन अली ने लपका कैच ओहो बैक टू बैक लगा छठवा झटका 14 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हुए फाफ डू प्लेसिस ने लपका कैच खबर लिखे जाने तक हैदराबाद का स्कोर 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन है। राशिद खान 3 और जेसन होल्डर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021, 8:35 PM
हैदराबाद को लगा चौथा झटका रवींद्र जडेजा की गेंद पर 46 गेंदों पर दो चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर कैच आउट हुए रिद्धिमान साहा खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद स्कोर 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन है। अब्दुल समद 6 और अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021 8:25 PM
ड्वेन ब्रावो को मिला दूसरा विकेट हैदराबाद को लगा तीसरा झटका 10 गेंदों में 7 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर कैच आउट हुए प्रेम गर्ग खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन है। रिद्धिमान साहा 43 और अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021, 8:12 PM
सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका 11 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए केन विलियमसन खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन है। रिद्धिमान साहा 33 और प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021 8:00 PM
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का 44वा मैच शाहजहा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। धोनी का यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ और पावर प्ले के हैदराबाद हैदराबाद का स्कोर है 46/1 रिद्धिमान साहा 24 और केन विलियमसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021 7:53 PM
जोश हेजलवुड ने दिया हैदराबाद बाद को पहला झटका 2 रन बनाकर कैच आउट हुए जेसन रॉय। खबर लिखे जाने तक हैदराबाद का स्कोर 5 ओवरों विकेट के नुकसान पर 35 रन है। रिद्धिमान साहा 23 और विलियमसन 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
आईपीएल 2021 के 44व मुकाबला शाहजहां क्रिकेट स्टेडियम दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
आंकड़े क्या कहते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 15 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 तो वही सनराइजर्स हैदराबाद में 4 बार बाजी मारी है। आई पी एल 2021 के पहले हाफ में 28 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान डेविड वॉर्नर के 57 मनीष पांडे के 61 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद ने 171 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड के 75 और फाफ डू प्लेसिस के 56 रनों की पारी के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेटो से हराया था।
टीमें सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (wk), केन विलियमसन (c), प्रियम गर्ग,अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड, फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी (c&wk), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, जोश हेजलवुड।
टॉस: चेन्नई सुपर किंग्स vs हैदराबाद बृहस्पतिवार 30 सितंबर 2021, शाम 7:30 बजे
कहा: शाहजहा क्रिकेट स्टेडियम दुबई