जिओ अपनी प्रीपेड ग्राहकों क़ो ढेर सारा प्लान ऑफर करता रहता है, यह प्लान अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते है। इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स भी अलग होते हैं, साथ ही खास होते हैं। फिलहाल हम आपको बताएंगे जिओ के एक ऐसे प्लान के बारे में जिसमें 56 दिन की वैलिडिटी है, और बहुत कुछ खास है। कीमत भी काफी कम है, क्योंकि इस कीमत में जो ऑफर किया जा रहा है, वो बहुत ज्यादा है।
5,98 रुपए वाले के प्लान के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री?
विषय सूची
क्या है, प्लान में खास कितने रुपए का प्लान है, आपको बताते हैं सारी डिटेल्स। सबसे पहले बात 5,98 रुपए वाले प्लान की 56 दिन की वैलिडिटी है, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है, रोजाना 100SMS कर सकते हैं। 2GB डाटा रोज जाना यानी कुल 112GB डेटा इस प्लान में आपक़ो मिलेगा। 2GB डेली डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps के हिसाब से मिलेगी, 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है, जिओ टीवी जिओ सिनेमा और जियो न्यूज ऐप का फ्री एक्सेस है। इसके बाद बारी आती है 4,44 रुपए वाले प्लान की इसमें भी आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है, रोजाना 100SMS कर सकते हैं। 2GB डाटा रोज जाना यानी कुल 112GB डेटा इस प्लान में आपक़ो मिलेगा। इसके अलावा जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जियो न्यूज ऐप का फ्री एक्सेस है।
3,99 रूपये वाले प्लान में क्या है, खास?
इसके बाद बारी आती है जिओ के 3,99 रुपए वाले प्लान की इसमें भी 56 दिन की वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है, रोजाना 100SMS कर सकते हैं। 1.50GB डाटा रोज जाना यानी कुल 84GB डेटा इस प्लान में आपक़ो मिलेगा। इसके अलावा जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जियो न्यूज ऐप का फ्री एक्सेस जिओ कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को काफी शानदार और आकर्षित ऑफर देता रहता है। इन प्लेंस को ही देख लीजिए 3,99 रुपए से लेकर 5,98 रुपए तक प्लान है। 56 दिन की वैलिडिटी है और इसमें आपको बहुत कुछ खास भी मिलेगा।
जिओ क़े इस ऑफर घर बैठे कमा सकते हैं हजारों रुपए?
जिओ ऐसा प्लान लेकर आया है, जिससे घर बैठे हजारों रुपए कमाने का मौका मिल सकता है। कंपनी एक तरह से अपने ग्राहकों की अतिरिक्त कमाई कर आना चाहती है, अगर आप भी इस सर्विस को लेना चाहते हैं घर बैठे हजारों रुपए कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक काम करना होगा आपको जिओ की ऐप डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है JioPOS Lite कंपनी के जरिए आप इस ऐप से दूसरों का रिचार्ज करके हजारों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं। रिचार्ज पर आपको कंपनी 4.16 फ़ीसदी का कमीशन देती है,इसका मतलब यह हुआ अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति के फोन में रिचार्ज किया है, रिचार्ज की राशि 1,00 रूपये है। तो आपको कंपनी की ओर से ₹4.16 पैसे का कमीशन मिलेगा। इस तरह आप दूसरों का रिचार्ज करते खुद कमाई कर सकते हैं।