फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल चल रही है। इस दौरान स्मार्टफोन्स समेत ढेरो प्रोडक्ट्स डील्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसा ही एक जबरदस्त ऑफर Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन पर देखने क़ो मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल पर धमाकेदार ऑफर
ये फ़ोन 4,500mAh की बैटरी, 12OHz Super AMOLED Fullscreen और 5W Superdart Charge फ़ास्ट जैसे कई न्यू फीचर साथ आता है। भारत में इसी साल Realme X7 Max 5G मई में लांच किया गया था। इस फ़ोन की कीमत 8GB + 128GB वाले फ़ोन की क़ीमत 26,999 रूपये और 12GB + 256GB वाले फ़ोन की कीमत 29,999 रूपये रखी गई थी। हालांकि अभी फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल क़े दौरान इस स्मार्टफोन की बिक्री 2,000 रूपये की छूट क़े साथ 24,999 रूपये और 27,999 रूपये में की जा रही है। साथ ही (ICIC) बैंक और (Axis) बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए से पेमेंट करने पर ग्राहकों को Realme X7 Max 5G पर 1,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। ऐसे में फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रूपये हो जाएगी। यानी कि ग्राहकों को फोन लेने पर 3,000 रूपये के डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। Daul Sim 5G+5G सपोर्ट वाले Realme UI 2.0 Android 11 क़े साथ Sony 64 मेगापिक्सल का तिरपल बैक कैमरा और 16 मेगापिक्सल रियल कैमरा क़े साथ दिया गया है।