मंगलवार 17 अगस्त 2021 5:20 PM
TECH NEWS 2021: बाजार में हर टेलीकॉम कंपनी अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुटी है, हर हाल में ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करना चाहती है। इसलिए मुकाबला काफी कड़ा हो गया है, आज तो हर किसी के पास मोबाइल फोन है, ही, लेकिन उस मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज प्लान की जरूरत पड़ती है। हर ग्राहक अपने फोन के लिए ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं, जो किफायती भी हो और साथी साथ उसमें फायदे हो ज्यादा भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहक़ो ऐसे ही प्लांस देती है। आज हम बात करेंगे रिलायंस जिओ और एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में जिसमें ना सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग है, ना सिर्फ 100SMS रोजाना भेजने की सुविधा है, बल्कि डाटा भी काफी ज्यादा मिल रहा है। इसके अलावा बहुत कुछ खास है।
चलिए सबसे पहले शुरुआत करते हैं एयरटेल के प्लान से!
1. एयरटेल के 4,48 रूपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैलिडिटी है, और हर रोज 3GB डाटा मिल रहा है। 100SMS रोजाना फ्री हैं, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है, डिजनी+ हॉटस्टार वीआईपी का 1 साल का सब्सक्रिप्शन फ्री है, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री एक्सेस है, साथ ही साथ विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस मिल रहा है.
2. वही बात करें एयरटेल के 3,98 रूपये वाले प्लान क़े बारे में तो 28 दिन की वैलिडिटी है, इसके अलावा 3GB रोजाना डाटा मिल रहा है, साथ ही 100SMS रोजाना फ्री है।अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री एक्सेस है, और तो और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस 3,98 रुपए वाले प्लान में मिल रहा है।
JIO क़े प्लान में क्या कुछ है, खास?
1. सबसे पहले जिओ के 4,01 रूपये वाले प्लान के बारे में बात करते हैं, इसमें 28 दिन की वैलिडिटी है, 3GB रोजाना डाटा है, इसके अतिरिक्त 6GB डाटा को फ्री में मिलेगा। साथ ही 100SMS रोजाना फ्री हैं, अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है, जिओ एप्स का फ्री एक्सेस है। डिजनी+ हॉटस्टार वीआईपी का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी है.
2. इसके अलावा बात करेंगे ओके दूसरे प्लान के बारे में 3,49 रूपये में जिओ का दूसरा प्लान है, इसकी वैलिडिटी 28 दिन है, 3GB रोजाना डाटा है। 100SMS हर रोज फ्री है, अनलिमिटेड कॉलिंग है, जिओ सिनेमा, जिओ एप्स, जिओ टीवी का फ्री एक्सेस है.
3. सब कुछ मिलाकर देखा जाए एयरटेल और जिओ के प्लान काफी शानदार है, कम कीमत में काफी कुछ ऑफर ग्राहकों के लिए किया जा रहा है. दोनों के प्लांस में इतना कुछ मिल रहा है, तो जाहिर है कि मुकाबला भी काफी कड़ा है। रिलायंस जिओ की बात करें तो अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर देती रहती है, जिससे ग्राहक जिओ की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।