प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर देश के सभी मुख्य मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें भी अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट संकट बढ़ा सकते हैं लेकिन इस मीटिंग के चर्चा प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्रियों के बीच हुई बात-चीत को लेकर नहीं। बल्कि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की वजह से है, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी समय सभी मुख्य मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे। उस समय दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों हाथ ऊपर कर बेहद आराम की मुद्रा में बैठे दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। और लोग दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंग करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं बीजेपी ने वीडियो कॉल पर हुई मीटिंग का एक हिस्सा ट्वीट किया है। और अरविंद केजरीवाल पर आ सभ्यता का आरोप लगाया है, इसके साथ ही ट्विटर पर भी Mannerless CM ट्रेंड करने लगा। इस पूरे मामले पर बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घेरा है, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि बैठक को लेकर क्या केजरीवाल ऊबे व्यवहार हीन दोनों थे।
PM मोदी ने पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की प्रधानमंत्रियों से की अपील?
बीजेपी दिल्ली की मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जनरल ने उन्हें कुटिल करार दिया। साथी कहा इस आदमी के पास प्रधान मंत्री के सामने बैठने और बात करने का शिष्टाचार नहीं है, अरविंद केजरीवाल बेहद बेशर्म इंसान है। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा है, कि मोहल्ला मुख्य मंत्री भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा नें लिखा है। इनको कोई आचरण सिखाओ इसके अलावा ट्विटर यूजर्स ने भी इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल की जमकर खिंचाई की है। अभिषेक द्विवेदी नाम के एक ट्यूटर योजन में लिखा कि देश के प्रधान मंत्री राज्यों के प्रधान मंत्रियों के साथ बैठक वार्ता कर रहे हैं तो एक प्रोटोकॉल होता है लेकिन इस फ्रेम में एक मुख्य मंत्री है जिन्हें बस बिस्तर मिल जाए तो वो लोट जाएं इतनी ही देर है। हद है कैसे कोई मुख्य मंत्री प्रधानमंत्री की बैठक में इस तरह का व्यवहार दिखा सकता है। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा है, कि वो झूठे तो ही बेशर्म और बदतमीज भी है, वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मीटिंग में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के अलावा पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर भी चर्चा की प्रधान मंत्री नें मुख्य मंत्रियों से राष्ट्रहित में अपने राज्यों में दाम कम करने की अपील की है। उन्होंने कहा मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं आपसे आपके राज्यों के लोगों की कल्याण के लिए कह रहा हूं। मैं आपसे लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए 6 महीने की देरी के बाद भी रेट कम करने का आग्रह करता हूं।