IND vs SA 2nd ODI: हर हाल में जीतना होगा आज भारत टीम को मैच परिव्यु।

IND vs SA 2nd ODI  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों (ODI  Match) की सीरीज का दूसरा अंतराष्ट्रीय मुकाबला आज यानी 21 जनवरी को  खेला जायेगा। कोरोना (Croronavirus) संक्रमण के चलते यह मुकाबला भी बोलंद पार्क ,पार्ली (Boland Park, Paarl) में खेला जायेगा। पिछला मुकाबला जीतने की वजह से साउथ अफ्रीका (South Africa) ने  1-0 की बढ़त प्राप्त हो गई है, आज इस मुकाबले में भारतीय टीम को हर हाल में जीत हासिल करना जरूरी अगर भारतीय टीम को आज हार मिलती है। तो टेस्ट के  साथ वनडे सीरीज को  भी गवाना पड़ेगा ।

IND vs SA 2nd ODI  : आपको बतादें पिछले मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से टीम और कप्तान दोनों को ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था । आज इस मुकाबले में जीत के लिए भारत के लिए जरूरी होगा कि सिक्का उन्हें हक में गिरे क्योंकि बोलंद (Boland) में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित होता है जैसे पहले मुकाबले में भी देखनें को मिला था। अगर भारत आज पहले बल्लेबाजी करता है, तो कप्तान केएल राहुल  (KL Rahul) को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरूवात देनी होंगी। अगर भारत पहलें बल्लेबाजी ना करे उसके बावजूद भी भारत को सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुवात की उम्मीद रहने वाली है।

IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA 2nd ODI : मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर कप्तान राहुल की नजर ।

IND vs SA 2nd ODI : इसके अलावा आज मध्यक्रम पर भी भारतीय टीम की निगाहे रहने वाली है। क्योंकि पिछले मुकाबलें में मध्यक्रम के बल्लेबाजो नें सबसे ज्यादा निराश किया था, जिसमें कोई भी बल्लेबाज अपने क्षमता अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाया था। इसके अलावा पिछले मैच में भारत नें व्यंकटेश अय्यर ( Venkatesh Iyer) को गेंदबाजी में नहीं आजमाया जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं भारतीय टीम को भुगतना पड़ा था। आज अगर व्यंकटेश अय्यर ( Venkatesh Iyer) को मौका मिलता है, तो फिर उन्हें बतौर ऑलराउंडर इस टीम ने खिलाया जाएगा।

केएल राहुल (KL Rahul) के ऊपर कप्तानी का साथ दबाव देखा जा रहा है, जिसका असर  टीम पर दिखाई दे रहा है। ऐसे में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी खिलाड़ियों को एक साथ लेकर चलने की जरूरत होगी। दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो इस वक्त यह टीम बिना दिग्गज खिलाड़ियों के भी काफी मजबूत नजर आ रही है कप्तान तेंबा बवउमा (Temba Bavuma) और रासी वान डर डुसै (Rassie van der Dussen) ने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था वजह से दक्षिण अफ्रीका को एक आसान जीत मिली। ऐसे में आज भारतीय गेंदबाजों को इन दोनों को जल्दी आउट करना होगा ताकि भारत मैच में बना रहे।

IND vs SA 1st ODI Match  में संभावित XI

Team India संभावित XI

केएल राहुल (c), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

Team South Africa संभावित XI

क्विंटन डी कॉक (wk), जानेमन मालन, टेम्बा बावुमा (c), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, सिसिण्डा  मगला , एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, आइडें मारक्रम , लुंगी एनगिडी और तबरेज़ शम्सी।

कब: बृहस्पतिवार 21 जनवरी दोपहर 2 बजे भारतीय समय अनुसार।

कहा: बोलंद पार्क ,पार्ली (Boland Park, Paarl)

 

यह भी पढ़े :IND vs SA 1st ODI: नए कप्तान के साथ SA से भिडनें को तैयार टीम इंडिया मैच परिव्यु।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)