Rajasthan Constable Exam 2022 Paper Leak | CM Ashok Gehlot |SOG Action |

राजस्थान में जेईएन लाइब्रेरियन और रीट कें बाद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का भी पेपर लीक हो गया है। राजस्थान के 32 जिला मुख्यालयों के 470 केंद्रों पर 13 से 16 मई तक कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित गई थी। इसमें से 14 मई को हुई दूसरी पाली के पेपर लीक होने की खबर आई है 14 मई को दूसरी पाली में करीब 1.50 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा से करीब के घंटा पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बारे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप 8 लोगों कों पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पेपर आउट होने के सिलसिले में जरूरी सूचनाएं हासिल की जा रही है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में होंगी दावा जाता है कि 33 पेज का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी खबर मिलते ही SOG एक्शन में आ गई SOG टीम नें जयपुर कें जोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची जहां सेंटर अधीक्षक, सहायक अधीक्षक और परीक्षा कराने वाले कंपनी के प्रतिनिधि और स्ट्रांग रूम प्रभारी ASI कों पकड़ा पूछताछ की जा रही है एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक !

पुलिस के मुताबिक 14 मई को दूसरी पाली का पेपर परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था कुछ लोगों को SOG टीम नें पकड़ा है। SOG पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जो भी आरोपी होगा उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि 14 मई कें दोपहर इनपेक्टर मोहन लाल को मोबाइल पर 33 पेज का पेपर मिला था जिसमें 7 पेज पर उत्तर लिखे थे। जबकि 26 पेज पर गोले बने थे पेपर की तस्वीर में कुछ लोगों के जूते और फर्श दिख रहे थे इसी के आधार पर SOG की टीम नें जयपुर के जोटवाड़ा में दिवाकर स्कूल में कार्रवाई की है। स्ट्रांग रूम की फर्श वायरल फोटो के फर्श से मिल गई है. जबकि स्ट्रांग रूम के सीसी टीवी कैमरे की 11:40 मिनट से 12:13 मिनट तक की रिकॉर्डिंग भी गायब मिली है। स्ट्रांग रूम में बॉक्स की जगह भी बदली हुई थी। इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को घेरा है. किरोड़ी लाल के मुताबिक चाहेतों तो के चैन के चक्कर में पेपर लीक कराए जा रहें है। राज्य सरकार लोगों का विश्वास जीतने में असफल हो गई है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)