26 सितंबर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2021) आयोजित होने वाली है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2021) की तैयारियों का अंतिम रुप दिया जा रहा है। शुक्रवार देर शाम को बोर्ड द्वारा इस रीट परीक्षा (REET EXAM 2021) के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र रीट (REET EXAM 2021) की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए।
परीक्षार्थी 4 वेबसाइट के जरिये डाउनलोड कर सकते है अपना प्रवेश पत्र
विषय सूची
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट (REET EXAM 2021) के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली के मुताबिक परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र को सिर्फ रीट की ही वेबसाइट से नहीं बल्कि चार वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इस रीट परीक्षा (REET EXAM 2021) को आयोजित कराने के लिए बोर्ड के द्वारा पूरे राज्य में 3993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इस REET EXAM 2021 में करीब 25,35,542 छात्र होंगे शामिल
रीट (REET EXAM 2021) की दोनों स्तर की परीक्षाओं में करीब 25,35,542 अभ्यर्थी शामिल होंगे। द्वितीय स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें कुल 1267539 परीक्षार्थी शामिल है। प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी, जिसमें कुल 12,67,983 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं।
परीक्षा के प्रश्न पत्र की सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण – डॉक्टर जारोली
बोर्ड के द्वारा निर्देश जारी करते हुए बताया गया है कि परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की जरूरत है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जारोली के मुताबिक परीक्षा के प्रश्न पत्र की सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। इस परीक्षा में नकल और अनुचित संसाधनों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, मेटल डिटेकटर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जा रही है।
REET EXAM 2021 के जरिये 31,000 हजार पदों पर होगी भर्ती
डॉक्टर जारोली ने बताया कि इस परीक्षा से जुड़े सभी कर्मीको के लिए परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित कर दिया गया है। बोर्ड को रीट परीक्षा (REET EXAM 2021) के लिए राज्य के गृह विभाग, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग और रेलवे विभाग ने सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। इस परीक्षा में अगर कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधन अपनाने की कोशिश करता है तो उसको वर्तमान और भविष्य में कोई भी आयोजित होने वाली सभी रीट परीक्षाओं के लिए डिबार घोषित कर दिया जाएगा। 26 सितंबर को होने वाली दो स्तरीय परीक्षा को पास करने के बाद 31,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
REET EXAM 2021 में पूछे जाएंगे 150 प्रश्न
इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सभी 150 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे जिसको हल करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। यह सभी प्रश्न 1 – 1 नंबर के होंगे। Level-1 में पांच खंडों में प्रश्न पूछे जाने वाले हैं। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30 – 30 प्रश्न होने के साथ-साथ इनके 30 – 30 अंक भी निर्धारित किए गए हैं। वही level-2 में 4 खंड के जरिए प्रश्न पूछे जाने वाले हैं। पहले तीन खंडों में 30-30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाने वाले हैं और यह प्रत्येक 30 अंक का होगा। जबकि चौथे खंड में 60 अंक के लिए 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
1 thought on “REET EXAM 2021 का जारी हुआ प्रवेश पत्र, 31,000 पदों पर चयन हेतु 25 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में होंगे शामिल, ऐसे डाउनलोड करे अपना प्रवेश पत्र।”