8 जीबी रैम वाला OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन 24 जुलाई कों होगा लॉन्च! खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि OnePlus Nord 2 फ़ोन में ट्रीपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा और यहाँ फ़ोन मिडियाटेक डायमें सिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा।
यह भी पढ़े: Modi Cabinet Expansion List : किसको मिला कौन सा मंत्रालय ? देखे पूरी सूची ।
इस फ़ोन की खास बाते यहाँ जाने
विषय सूची
1. OnePlush Nord 2 5G फ़ोन में मिलेगा 8 जीबी रैम
2. OnePlush Nord 2, 4500mAh की बैटरी हो सकती है
3. 24 जुलाई तक लॉन्च हो सकता है OnePlush Nord 2 5G फ़ोन।
4. OnePlush Nord 2 5G फ़ोन में 6.43 इंच का HD+ डिस्प्ले है।
5. फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल और रियर कैमरा 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का होगा।
6.OnePlush Nord 2 5G फ़ोन का स्टोरेज 128 जीबी का होगा।
7. वही बात करे इस फ़ोन की बैटरी कि 4500mAh की होंगी।
One Plush Nord 2 5G फ़ोन की कितनी है कीमत ?
OnePlush Nord 2 5G फ़ोन स्मार्टफोन 24 जुलाई तक लॉन्च हो सकता है। इस फ़ोन की कीमत अमेज़न पर ₹24,999 रूपये है। इसे आप amazon पर खरीद सकते हैं। Oneplus Nord CE 5G (8GB RAM, 128GB) वाले फ़ोन की क़ीमत ₹24.999 रूपये है।
भारत के बाजार में वनप्लस ने एक बार फिर अपनी सीरीज का फोन लांच कर तहलका मचाने की तैयारी में है। भारत के बाजार में OnePlus ने Nord सीरीज के तहत OnePlus Nord N200 5G को लांच कर दिया है। OnePlus की Nord सीरीज का यह दूसरा फोन है और पहले वाले फोन से सस्ता भी है। इस फ़ोन के बारे अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक पर क्लिक करे।