भारत में बीते कुछ महीनों में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है, लोगों ने राहत की सांस ली ही थी लेकिन खतरा एक बार फिर से लौटता हुआ नजर आ रहा है। आज एक बार फिर कोरोनावायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला वही नोएडा गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों में छात्रों की कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, पिछले 3 दिन में कोरोना क़े 32 छात्रों और टीचर्स के पॉजिटिव होने के मामले सामने आ चुके हैं। जो चौथी लहर के आने के संकेत दे रहे हैं, ताजा मामला बुधवार को सामने आया गाजियाबाद के एक और स्कूल के दसवीं के छात्र की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद इस स्कूल को भी बंद कर दिया गया आज तक की खबर के मुताबिक यें मामला वसुंधरा के जयपुरिया स्कूल का है, ताकि स्कूलों में कोरोना केस मिलने के बाद से 5 स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
नोएडा, गाजियाबाद क़े स्कूलों में कोरोना विस्फोट?
गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा नें जानकारी दी कि अब तक पूरे नोएडा में 4 स्कूलों में 23 बच्चों को कोरोना संक्रमण हुआ है। वहीं कई स्कूलों ने जानकारी नहीं दी है, वो उन स्कूलों को सलाह देना चाहेंगे, कि ऐतिहतन बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है, किसी बच्चे में अब तक गंभीर लक्षण नजर नहीं आए है। वहीं रैकेट T में लगातार बच्चों क़े घरों में जाकर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर रहे है, हालांकि इन सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस जारी है। सबसे पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम अभय खंड सेंट फ्रांसेस स्कूल क़े दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, और वैशाली सेक्टर 6 क़े केआर मंगलम वर्ग स्कूल क़े तीन छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। फिर नोयडा क़े खेतान पब्लिक स्कूल में एक साथ 16 मामले आने से खतरे की घंटी सुनाई दी। और अब लगातार स्कूलों में कोरोना क़े नए मामलों का सामने आने का सिलसिला जारी है, पूरे गौतम बुद्धनगर में 23 कोरोना केस मिले है। जिसमे से 8 मरीजों की उम्र 18 साल से कम है, किसी में फिलहाल गंभीर लक्षण नहीं सामने आये है, सभी का इलाज किया जा रहा है।