दिलीप कुमार के निधन के बाद पहली बार सामने आई उनकी पत्नी सायरा बानो फूट-फूट कर रोने लगी। दिलीप साहब को खो जाने के गम से सायरा बानो आज तक नहीं उभर सकी है। पिछले साल 21 जुलाई को दिलीप साहब इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे अपने पीछे वह सिर्फ अपनी पत्नी सायरा बानो को छोड़ गये। जिंदगी भर दोनों की कोई औलाद नहीं हुई इसलिए जब दिलीप साहब का निधन हुआ तो सायरा बानो ने खुद को घर में कैद कर लिया। बीच में खबरें आई कि सायरा बानो किसी से बात नहीं करना चाहती लोगों को लगने लगा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो सायरा बानो को बचाना मुश्किल हो जाएगा लेकिन कल रात अचानक सायरा बानो दिलीप साहब की मौत के बाद पहली बार नजर आई है।
दिलीप कुमार कों मरणोपरांत भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अवार्ड सें किया गया सम्मानित !
दरअसल कल दिलीप कुमार को मरणोपरांत भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मानित किया गया। उसे लेने खुद सायरा बानो पहुंची थी, यह अवार्ड उन्हें केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया अवार्ड लेते समय एक तरफ सायरा को इस बात की खुशी थी कि दिलीप साहब को इतना बड़ा सम्मान किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उन्हें इस बात का भी कम था नहीं कि यह सामान लेने के लिए खुद दिलीप साहब यहां मौजूद नहीं हैं। अवार्ड लेने के बाद सायरा बानो ने कहा कि दिलीप कुमार साहब मेरे पास हमेशा है और रहेंगे भी इसके बाद जैसे ही रामदास अठावले ने बोलना शुरू किया तो सायरा बानो फूट-फूट कर रोने लगी और उन्हें संभालना मुश्किल हो गया।