Maharashtra के Jalna में स्टील कारोबारियों पर Income Tax की Raid, करोड़ बरामद |

इनकम टैक्स विभाग ने महाराष्ट्र के जलाना और औरंगाबाद में छापेमारी की है औरंगाबाद में एक बिल्डर और जलाना में स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों में छापेमारी हुई हैं। इन दोनों कंपनियों में 3 अगस्त को छापेमारी हुई थी जो करीब 1 हफ्ते तक चली। स्टील बनाने वाली कंपनी के यहां 390 करोड़ रूपये का अनकाउंटेड कैश मिला है इसके साथ ही प्रॉपर्टीज की डिटेल्स भी मिली है। जिसमें सें 58 करोड़ रूपये कैश है, 32 किलो सोना है, 300 करोड़ की अनकाउंटेड संपत्ति है जिसको गिनने के लिए 13 घंटे से ज्यादा का समय लगा। महाराष्ट्र स्थित मराठवाड़ा के जलाना में 3 उद्योगपतियों के यहां बीते बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी।

ED के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन में

जानकारी के मुताबिक जिन उद्योगपतियों के यहां छापा पड़ा उनमें से कई ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपए का चंदा भी दिया था। करीब 1 सप्ताह चली इनकम टैक्स की छापेमारी में कैश के साथ-साथ भारी मात्रा में सोना भी बरामद हुआ। ये तीनों ही बिजनेसमैन स्टील इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं सूत्रों की मानें तो इनमें से एक बिजनेसमैन बीजेपी का बेहद करीबी भी है। इस छापेमारी के बाद कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में ED कें बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन में नजर आ रहा है। महाराष्ट्र के जलाना और औरंगाबाद में आयकर विभाग ने छापेमारी की है इस कार्रवाई में बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के कई अधिकारी शामिल थे। जानकारी के लिए बता दें कि जलाना में जिन कंपनियों के मालिक के यहां छापेमारी की गई हैं वह 3 अगस्त से शुरू हुई थी। इसके अलावा आयकर विभाग ने कई और कंपनियों में भी छापेमारी की है छापेमारी के दौरान इस ऑपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। इस बात की आधिकारिक जानकारी किसी को भी लगने नहीं दी गई थी यह कार्रवाई 3 अगस्त से लेकर 8 अगस्त के बीच हुई। इस कार्रवाई को आयकर विभाग की नासिक टीम ने अंजाम दिया है। इस रेट में आयकर विभाग के 260 कर्मचारी शामिल थे। जबकि 120 गाड़ियों और 5 टीमों ने मिलकर पूरी छापेमारी को अंजाम दिया है।




सुबह 11 बजे कैश गिरने का काम शुरू, 1 बजे तक चला, कैश गिनने वाली मशीनें हुई गर्म

इस रेड में मिले कैश को गिनने के लिए जलाना कें स्टेट बैंक से मशीनें लाई गई थी। सुबह 11 बजे कैश कों गिनने का काम शुरू हुआ था जो लगभग रात के 1 बजे तक चला। बता दें कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जलाना कें चार स्टील कंपनियां इनकम टैक्स की चोरी कर रही हैं इसके बाद विभाग एक्शन में आया और उसने छापेमारी की तैयारी की। सबसे पहले उनकी लोकेशन तलाशी गई साथ ही पुख्ता सबूत इकट्ठा किए गये। इस छापेमारी में घर से तो कुछ नहीं मिला लेकिन शहर के बाहर एक फॉर्म हाउस से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई जहां पर बैठकर अधिकारियों ने उनकी इत्मीनान से गिनती की और उसकी पैकिंग कर के विभाग ले कर के चले गए।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)