टेस्ट सीरीज ड्रा और टी20 सीरीज जीतने कें बाद अब भारतीय टीम नें अब वनडे सीरीज में जबरदस्त आगाज किया। भारतीय टीम नें पहलें ODI मैच में इंग्लैंड कों 10 विकेट सें हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की आपकों बता दें कि 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम नें इंग्लैंड कें खिलाफ अपनी सबसे बड़ी वनडे इतिहास की जीत दर्ज की। अब टीम दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड कें खिलाफ उतरेगी। पहलें मुकाबले की बात करें तों इंग्लैंड की टीम कों भारतीय गेंदबाजों नें शानदार गेंदबाजी करतें हुए 110 रनों पर ऑलआउट कर दिया जसप्रीत बुमराह नें भारत कें लिए 6 विकेट लिए जबाब में ज़ब भारतीय टीम रन चेस कें लिए उत्तरी तों रोहित शर्मा नें शानदार अर्धशतकिए पारी खेली साथ ही शिखर धवन नें एक उपयोगी पारी खेल कर टीम कों जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और भारत नें 10 विकेट सें मुकाबला अपनें नाम किया।
भारत vs इंग्लैंड कें बीच दूसरा मुकाबला कब और कहां होगा
दूसरे मुकाबले की बात करें तों वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार 14 जुलाई कों खेला जायेगा। लार्ड्स में होने वाले इस मुकाबले में भारत और इंग्लैंड आमनें-सामनें होंगे इंग्लैंड कें लिए यह मुकाबला डू और डाई होगा अगर इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला हारती है तो टीम वनडे सीरीज गवा बैठेंगी। बात करें अगर भारतीय टीम की तों भारतीय टीम टी20 की तरह वनडे सीरीज जीतने कें जीतने के इरादे से इस मुकाबले में उतरेगी।
पिच रिपोर्ट :
पिच और ग्राउंड की बात करें तो यह लॉर्ड्स कें ग्राउंड में खेला जाएगा लंदन में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। पिच और ग्राउंड की बात तों लॉर्ड्स के मैदान में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। साथ ही जैसे धीरे-धीरे दिन ढलता जाता है तो बैटिंग के लिए यह पिच अनुकूल होती चली जाती है तो ऐसे में दोनों कप्तानी ही चाहेंगे, जिस तरीके से पहले वनडे मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम कों फायदा हुआ उसी तरह दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला होगा।
आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन और रीस टॉपली।
भारत: रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोंहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और यूज़वेंद्र चहल के साथ प्रसिद्ध किसने टीम में शामिल हो सकते हैं।
दोनों टीमों कें इन खिलाड़ियों पर रहेंगे सभी की नजरें
जिन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी उनकी बात करें तो इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर साथ ही ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन पर नजरें होंगी। गेंदबाजी में टीम कें लिए डेविड विली और रीस टॉपली क्या कुछ करतें है यह भी देखने वाली बात होगी। भारत कें लिए बात करें तों ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर सभी की नजरें होंगी।