इत्तेफाक इस शब्द से आप कई बार रूबरूह हुए होंगे हमारी आपकी जिंदगी में ऐसी कई घटनाएं होती है जिन्हें हम इत्तेफाक समझ लेते हैं। खैर आज आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहें है। जो है तो इत्तेफाक ही पर आपको किसी सोची समझी प्लानिंग से कम नहीं लगेगी। जी हां दरअसल ये बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है. एक अस्पताल से इस अस्पताल में काम करने वाली एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरी 11 नर्स एक साथ प्रेग्नेंट हो गई। इसमें से दो की तो डिलीवरी डेट भी सेम है यह सभी नर्स जुलाई से नवंबर क़े बीच अपने बच्चों को जन्म देगी। हालांकि इस बारे में जब मिडिया प्रोफेशनल से सवाल हुआ तो उन्होंने साफ कहां की किसी ने कोई प्लानिंग नहीं की महज इत्तेफाक है। जो भी ये खबर सुन रहा है. वही अब कह रहा है कि आखिर अस्पताल के पानी में ऐसा क्या मिला था। जो स्टाप की 11 नर्स प्रेगनेंट हो गई आपको बताते कि यें पूरा मामला अमेरिका क़े मिसूरी राज्य का है. यहां पर एक अस्पताल का नाम है लिबर्टी। बता दें कि यह सभी इस साल बच्चे को जन्म दे देंगी। 11 मेडिकल स्टाप का एक साथ प्रेग्नेंट होना हर किसी को हैरान कर रहा है।
एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हों गई 11 नर्स ?
दिलचस्प बात यह है कि यह सभी 11 मेडिकल स्टाप लेबर और डिलीवरी डिपार्टमेंट में काम करती है। इसी कों लेकर बार्किंग सेंटर की डायरेक्ट निकी कोलिंग नें कहा कि हम लोंग ज्यादा तर काम साथ में ही करते है लेकिन ऐसा पहली बार ही हुआ की एक साथ 11 महिलाएं एक साथ प्रेग्नेंट हों गई। ज़ब से यें इत्तीफाक हुआ है. इस अस्पताल की बाकी महिला स्टाप अपने घर से से ही पानी की बोतल लाना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि अस्पताल के पानी में ही कुछ ऐसा है जो महिलाओं को प्रेग्नेंट कर रहा है। हालांकि प्रेग्नेंट स्टाफ मेंबर ने कहा कि यह मेरे लिए काफी हेल्पफुल है टिप्स और एडवाइज लेनी है तों कोंलिंग से तुरंत कांटेक्ट कर लिया जाता है साथ में प्रेगनेंसी का फायदा खूब मिल रहा है। यें प्रेग्नेंट नर्स इस पल को एक्सपीरियंस कर काफी खुश हैं. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2019 में मेन मेडिकल सेंटर के लेबर और डिलीवरी यूनिट कि 9 नर्स एक साथ प्रेगनेंट हो गई थी।