Ajay Kothiyal Resigns: Uttarkhand CM उम्मीदवार अजय कोठियाल ने इस्तीफे में क्या लिखा |

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पहले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में बड़ी हार मिली अब विधानसभा आप कें CM फेश रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट करके अपने इस्तीफे की जानकारी सार्वजनिक की बता दें कि अजय कोठियाल ने 1 साल पहले 20 अप्रैल 2021 में ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। आम आदमी पार्टी ने उन्हीं के चेहरे पर पूरा चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी कोई कमाल करने में नाकाम रही। अपने इस्तीफे में कर्नल अजय कोठियाल नें लिखा पूर्व सैनिकों और पूर्व सैनिकों बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं दिनांक 18 मई 2022 को, आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं। यह इस्तीफा तब आया है जब पार्टी हिमाचल और गुजरात में चुनाव की तैयारी कर रही है।

उत्तराखंड में AAP कों झटका CM कैंडिडेट रहें कर्नल कोठियाल का इस्तीफा !

हालांकि इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की आर के बाद ताप नगर के प्रत्याशी सागर भंडारी ने अजय कोठियाल को हार के लिए जिम्मेदार बताया था। सागर भंडारी ने कहा था कि प्रदेश में कर्नल कोठियाल के नाम पर ही चुनाव लड़ा गया हर जगह उनका प्रचार किया गया इसलिए हार की जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दूसरी पार्टी में चुनाव के बाद हार के जिम्मेदार नेताओं ने इस्तीफा दिया है लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. आतंकियों के खिलाफ अलग-अलग अभियानों में 17 आतंकियों को ढेर करने का शानदार इतिहास रहा है। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली कें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बार अजय कोठियाल को बोले का फ़ौजी बताया था। अजय कोठियाल दो बार माउंट एवरेस्ट विजेता भी हैं केदारनाथ पुनर्निर्माण में सक्रि भूमिका भी निभाई थी। नंदा देवी राज्यजात 2014 तक संचालन किया था साथ ही सेना के कई अभियानों कों अंजाम देने के साथ ही उन्होंने यूथ फाउंडेशन के जरिए युवाओं को जोड़ा था।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)