Satyendra Jain Case: छापे में बरामद माल पर कैसे टकराए BJP और Aap? | ED |

कोलकाता की एक कंपनी से हवाला के लेन-देन से जुड़े मामले में ED यानी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने आप नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain), पूनम जैन (Punam Jain) और उनके कुछ कथित सहयोगियों कें ठिकाने पर छापेमारी की छापेमारी में ED की ओर से यह दावा किया गया कि इस दौरान 2 करोड़ 82 लाख रुपए नगद बरामद किए गए है। जबकि 1 किलो 80 ग्राम वजन कें कुल 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं इसमें 2 करोड़ 23 लाख रुपए नगद राम प्रकाश ज्वेलर्स के यहां से जबकि 20 लाख रुपए जीएस मथारू से और 133 सोने के सिक्के वैभव जैन से बरामद हुए हैं। इस पर बीजेपी ने कथित तौर से सत्येंद्र जैन कें करीबियों से बरामद कैश और सोने को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अपने एक बयान में कहा कि अब केजरीवाल सतेंद्र जैन का इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं।

इस मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से भी बेहद कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर सवाल दागे है और पूछा सतेंद्र जैन के घर से ED कों क्या बरामद हुआ वह बताया जाये। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान ED की छापेमारी से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट भी पढ़ कर बताया जिससे यह साबित होता है कि उन्हें सत्येंद्र जैन कें आवास से कुछ अवैध प्राप्त नहीं हुआ। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय आप नेता सत्येंद्र जैन को अपनी हिरासत में रखा हुआ है, इसे लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र पर लगा था हमलावर दिखाई दे रही है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन को जानबूझकर फंसाया जा रहा है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)