12 साल के पुतिन (Putin) नाम के बाघ की मौत अमेरिका में मिनेसोटा जू में हो गई है। खबरों के मुताबिक डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद पुतिन की जान को नहीं बचाया जा सका है। 12 साल के पुतिन 2015 से ही मिनेसोटा चिड़ियाघर में रह रहा था। पुतिन ने चिकित्सकीय जांच के दौरान दम तोड़ दिया।
Putin को जांच के दौरान आया था हार्ट अटैक
नियमित रूप से मिनेसोटा चिड़ियाघर में सभी जानवरों की चिकित्सकीय जांच होती रहती है। बुधवार को इसी नियम के चलते पुतिन नाम के अमूर बाघ के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टर रहे थे। जांच के दौरान ही पुतिन बाघ को हार्ट अटैक आया। बाघ को हार्ट अटैक आने के बाद पशु चिकित्सकों और जु कीपर्स ने अथक प्रयास किए, लेकिन पुतिन कि जान को बचाने में सफल नहीं हो पाए।