Dhoni : दुनिया के एक महान कप्तान का दूसरे महान कप्तान के लिए दुनिया के एक महान विकेटकीपर दूसरे महान विकेटकीपर के लिए, दुनिया के एक महान खिलाड़ी का दूसरे महान खिलाड़ी के लिए, ऐसा सम्मान शायद ही आपने कभी देखा हो। जहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड से एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी के सम्मान के लिए भीड़ गया और बता दिया क्या सही है।
ICC ने Dhoni को किया Wish
दरअसल Dhoni के जन्मदिन के मौके पर आईसीसी नें Dhoni के विकेटकीपिंग स्किल्स को लेकर एक वीडियो ट्वीट कर उनको जन्मदिन की बधाई दी थी। आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए 1 मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो में धोनी के द्वारा की गई बेहतरीन स्टंपिंग को दिखाया गया।
यह भी पढ़े: Modi Cabinet Expansion List : किसको मिला कौन सा मंत्रालय ? देखे पूरी सूची ।
आप इस वीडियो को आईसीसी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर देख सकते हैं।
“Only for a fraction of a second and Dhoni, like lightning, had those bails off.”
Happy birthday to one of the sharpest keepers in cricket history 🧤 pic.twitter.com/WNwxngwx5E
— ICC (@ICC) July 7, 2021
आईसीसी नें इस वीडियो का कैप्शन लिखा। केवल एक सेकंड के लिए और Dhoni बिजली की तरह उन बेलों को बिखेर दिया। क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज विकेटकीपर्स में से एक क़ो जन्मदिन की बधाई इस वीडियो में एक जगह लिखा हुआ है पूर्व के सबसे तेज हाथ। यहां आईसीसी का पूर्व से मतलब एशिया (EAST) से है।
संगकारा ने दिया ICC को जवाब
आईसीसी का ये ट्वीट श्रीलंका के महान कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा को पसंद नहीं आया। वो आईसीसी पर भड़क उठे और उन्होंने आईसीसी को आईना दिखाते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा न केवल पूर्व बल्कि अपने समय के दौरान दुनिया के सबसे तेज हाथ।
कुमार संगकारा का ये जवाब क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। और वो संगकारा को ट्रू लेजेण्ड बता रहे हैं। इसके साथ कुछ फैन्स उनको Dhoni के साथ उनको भी एक महान विकेटकीपर बता रहे है। दोनों ने अपने टीम के कमान भी संभाली और बेहतरीन तरीके से लेकर उसे आगे भी बढ़े दोनों कप्तानों की कप्तानी में उनकी टीम सबसे अच्छे दौर में थी।
यह भी पढ़े: COVAXIN : कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है ग्लोबल अप्रूवल !