गाजियाबाद के पूर्व विधायक सुरेश बंसल (Suresh Bansal) का 29 जनवरी ,शनिवार को कोरोना के कारण निधन हुआ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जाटव और कई राजनीतिज्ञों शोक जताया ।
सुरेश बंसल (Suresh Bansal) का 79 वर्ष की आयु में हुआ निधन ।
79 वर्ष की आयु में गाजियाबाद के पूर्व विधायक सुरेश बंसल का हुआ निधन। बता दें कि 13 जनवरी को सुरेश बंसल कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके चलते उन्हें कौशांबी यशोदा अस्पताल (Kaushambi Yashoda Hospitals ) में भर्ती कराया गया था। सुरेश बंसल ने वर्ष 2012 उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) का प्रतिनिधित्व किया था और भारतीय जानता पार्टी (BJP)के उम्मीदवार अतुल गर्ग (Atul Garg) को हराकर पहली बार गाजियाबाद के विधायक चुने गए । जहाँ सुरेश बंसल को 64,485 वोट और इनके प्रतिद्वंदी अतुल गर्ग को 52,364 वोट मिले थे। वर्ष 2017 में सुरेश बंसल (Suresh Bansal) विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अतुल गर्ग से हार गए। 2012 के चुनाव से पहले सुरेश बंसल (Suresh Bansal) दादरी नगर पालिका के चेयरमैन भी रह चुके थे।
2020 में सुरेश बंसल ने समाजवादी पार्टी (SP) से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) से जुड़ गए थे । 15 जनवरी 2022 को बसपा की अध्यक्ष मायावती ने सुरेश बंसल को गाजियाबाद विधानसभा सीट का प्रत्याशी घोषित किया था , पंरतु सुरेश बंसल (Suresh Bansal) ने अपनी तबीयत बिगड़ने के कारण चुनाव लड़ने में असहमति जताई । जिसके चलते सुरेश बंसल की टिकट काटकर उनकी जगह के.के शुक्ला ( K.K. Shukla ) को प्रत्याशी घोषित किया गया।
यह भी पढ़े : LIC Best Policy 2022: जीवन आनंद Policy
लेखक : मेघा रुस्तगी