
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में 17 वा मुकाबला अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरत उल्लाह जाजई, और मोहम्मद शहजाद ने मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। हालांकि इसी बीच मोहम्मद शहजाद सफाई शरीफ गेंद पर 22 रन बनाकर कैच आउट हो गये। इसके बाद अफगानिस्तान का दूसरा विकेट 82 रनों पर गिरा हजरत उल्लाह जाजई 30 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाकर मार्क वाट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए टीम की ओर से सबसे ज्यादा नजीबुल्लाह ज़दरान ने 34 गेंदों पर 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में स्कॉटलैंड को 191 रनों का टारगेट दिया।

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से रौंदा?
अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 191 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट काइल कोएत्जर के रूप में गिरा इसके बाद स्कॉटलैंड टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम निर्धारित (10.2) ओवरों में ऑल आउट हो गई स्कॉटलैंड टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे जॉर्ज मुन्सी जॉर्ज ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली। जॉर्ज मुन्सी (25), काइल कोएत्जर (10), मैथ्यू क्रॉस (0), रिची बेरिंगटन (0), कैलम मैकलियोड (0), माइकल लीस्क (0), क्रिस ग्रीव्स (12), मार्क वाट (1), जोश डेवी (4), सफ्यान शरीफ (0), ब्रैडली व्हील (0), अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मुजीब उर रहमान ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट झटके तो वही राशिद खान ने 4 विकेट झटके इसके अलावा नवीन उल हक को एक विकेट मिला।
1. स्कॉटलैंड टीम के पहले 5 विकेट 36 रनों के स्कोर पर गिर गए थे।
2. मुजीब उर रहमान ने 5 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट झटके यह उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
3. स्कॉटलैंड टीम के 9 खिलाड़ी बोल्ड या एलबीडब्ल्यू आउट हुए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है।
4. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान सबसे बड़ी जीत है।
5. अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया।