वन डे टीम की कप्तानी छीनने के बाद 𝑉𝑖𝑟𝑎𝑡 𝐾ℎ𝑜𝑙𝑖 ने उठाया बड़ा कदम?

वन डे टीम की कप्तानी छीनने के बाद 𝑉𝑖𝑟𝑎𝑡 𝐾ℎ𝑜𝑙𝑖 ने उठाया बड़ा कदम?

विराट कोहली अब टीम इंडिया के वनडे का कप्तान नहीं रहे, ये बात सभी जान तें है. बीसीआई नें टी20 के बाद अब वन डे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कों दे दीं है। और अब ऐसा लगता है. टी20 और वन डे के पूर्व कप्तान विराट कोहली बीसीआई के फैसले से नाराज है। कयोंकि ऐसा कहा जा रहा है. विराट कोहली वन डे की कप्तानी नहीं छोड़ना चाह तें थे, उन्हें जबरदस्ती कप्तानी से हटाया गया है। इस वजह से विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम से नहीं जुड़े दरअसल साउथ अफ्रीका जाने से पहले भारतीय टीम कों मुंबई में इकट्ठा होने कों कहा था। मगर टेस्ट कप्तान विराट कोहली पहले दिन मुंबई में टीम के कैप के साथ नहीं जुड़े साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाले खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके है। हालांकि विराट कोहली का अभी सभी लोग इंतज़ार कर रहे है, मुंबई में सभी खिलाडियो कों कोरन टाइन होना है।

𝐵𝐶𝐶𝐼 का फोन विराट कोहली नें नहीं उठाया?

वन डे टीम की कप्तानी छीनने के बाद 𝑉𝑖𝑟𝑎𝑡 𝐾ℎ𝑜𝑙𝑖 ने उठाया बड़ा कदम?



इसके बाद 16 दिसंबर कों टीम इंडिया कों साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है। एक ख़बर के अनुसार बीसीआई अधिकारी के एक सूत्र नें कहा विराट कोहली कों मुंबई में साउथ अफ्रीका के जाने से पहले शामिल होने के लिए कहा गया था। लेकिन वो टीम के साथ नहीं जुड़े हमें उम्मीद है. कि वो 12 दिसम्बर कों टीम इंडिया के साथ मुंबई में शामिल होंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है. चैनकर्ता और बीसीआई अधिकारी ने विराट कोहली को फोन करने की कोशिश की गई थी, लेकिन ना तो उन्होंने वापस कॉल किया इससे पहले विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा था, कि विराट कोहली का फोन बंद है। फैंस का ध्यान इस पर भी गया कि विराट कोहली ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनने की बधाई नहीं दीं। बल्कि उन्होंने नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज सिंह को जन्म दिन कि बधाई दीं थी। वही रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत, और शार्दुल ठाकुर कैंप में शामिल हो गए हैं।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)