रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ये दोनों ऐसे खिलाड़ी है, जिनका 2021 का साल शानदार गुजर रहा है। इन दोनों खिलाडियों नें किंग कोहली नें पिछे छोड़ दिया है। टीम इंडिया की टी20 कप्तानी अब रोहित शर्मा के हाथो में आ गई है। रोहित शर्मा के हाथो में कप्तानी आते ही टीम इंडिया का लक भी चेंज हो गया है। पहले तो रोहित शर्मा नें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीता मैच भी जीता। और इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 48 रन भी निकले साथ ही साथ ऋषभ पंत नें आख़री में चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। पंत 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे, इसी के साथ रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों नें एक और कारनामा कर दिया है।और इतिहास रच दिया है, जो इस साल कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है, वो है टी20 इंटरनेशनल मैच में 1000 से ज्यादा रन।
इस साल T20 में Rohit के नाम सबसे ज्यादा रन?
रोहित शर्मा नें 2021 में 33 इंटरनेशनल मैचों में 42 की औसत से 1309 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाये है। वही ऋषभ पंत नें 29 परियो में 42 की औसत से 1058 रन बनाए है। पहले टी20 मैच में दोनों खिलाडियों नें जीत में अहम योगदान दिया सीरीज में अभी दो मुकाबले बाक़ी है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को उसमे जीत हासिल करनी है, तो उसमे इन दोनों खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस लिस्ट में टी20 के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर है, उनके नाम फ़िलहाल इस साल 875 रन है। घरेलु जमीन पर रोहित शर्मा की बतौर कप्तान 9वी जीत रोहित शर्मा को भले ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी मिली हो लेकिन इस से पहले भी रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभालते रहे है।
रोहित शर्मा का घर में टी20 में जीत प्रतिशत 90 फीसदी?
रोहित शर्मा बतौर कप्तान घर में 1 0 में से 9 इंटर नेशनल मैच जीत चुके हैं, यानी उन्होंने नें अपनी कप्तानी में 90 फीसदी मैच जीते है। महेंद्र सिंह धोनी नें 20 मैचों में से 10 वही विराट कोहली नें 23 में से 13 टी20 मुकाबले जीते थे। रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ बचें हुए दोनों मैच जीत लेते है, तो धोनी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 पर पहुंच जायेगे। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बड़ी शानदार परिया खेल रहे है, बड़ा शानदार क्रिकेट खेल रहे है। साल 2021 दोनों खिलाडियों के लिए शानदार गुजर रहा है, ऐसे में उम्मीद है। अब साल के अंत में जीतने भी मैच है, सभी मैचों में इन दोनों बल्लेबाजो का बल्ला बोलेगा नये नये रिकॉर्ड ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बनाते रहेंगे।