Lakhimpur Violence– लखीमपुर खीरी में बीते 3 अक्टूबर में हुई हिंसा मे 4 किसानों और एक पत्रकार सहित कुल 8 लोगों की मौत हुई थी।इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है। मंगलवार को आशीष की कोर्ट में पेशी थी इस दौरान आशीष मिश्रा ने अपना रूप दिखाया दरअसल पुलिस पुलिस हिरासत में कोर्ट लाए जाने के दौरान वह अपनी मूछों पर ताव देता हुआ नजर आया इस दौरान वहां पर मीडिया भी मौजूद थी। और आशीष ने मीडिया कर्मियों से कहा की सरेंडर किया हूं। भाई कोई ऐसा वैसा मामला नहीं है।
Lakhimpur Violence- मूछों पर ताव देते आशीष मिश्रा
आशीष मिश्रा के इस रौब दार अंदाज की फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं लखीमपुर खीरी कांड को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी हाईकोर्ट ने चार अन्य आरोपियों अंकित दास,सुबेद जायसवाल, लव कुश और शिशुपाल की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इस दौरान कोर्ट ने अजय मिश्र टेनी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की आलोचना भी की थी। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा, कि अगर केंद्रीय राज्य मंत्री ने किसानों के लिए कथित धमकी भरे बयान ना दिए होते तो शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती। Read Also- IMD updates: Andaman क़े पास बन रहा Cyclonic pressure, मछुआरों को चेतावनी |
कोर्ट ने कहा कि उच्च पद संभालने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक बयान सोच समझ कर देना चाहिए। और यह ध्यान रहे कि उसका अंजाम क्या होगा। आपको बता दें कि लखीमपुर कांड(Lakhimpur Kand) में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को 28 दिन तक जेल में रहने के बाद 15 फरवरी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करके उन्हें 1 सप्ताह के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया था। 68 दिन जमानत पर बाहर रहने के बाद 24 अप्रैल की दोपहर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आशीष मिश्रा ने खुद को मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया था।