LIC IPO listing: LIC IOP की फ्लॉप लिस्टिंग, 8.62% गिरावट के साथ लिस्ट हुआ शेयर |

LIC IPO लिस्टिंग की शुरुआत अच्छी नहीं ।

LIC IPO listing: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम LIC IPO आज दलाल स्ट्रीट में एंट्री ले चुकी है। आज शेयर बाजार में LIC कें शेयर लिस्ट हो गए है । NSE और BSE पर एलआईसी के शेयर 8 से 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए है। हालांकि शेयर बाजार में LIC की शुरुआत अच्छी नहीं रही और BSE पर एलआईसी का शेयर 8.62 फ़ीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है। BSE और NSE पर डिस्काउंट लिस्टिंग के बाद एलआईसी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा रहने के अनुमान थे। हालांकि फ्री ओपन 12 फ़ीसदी से ज्यादा गिरने के बाद एमकैप 5 लाख करोड रुपए से कुछ ही ज्यादा रह पाया। यह तो पहले से ही लग रहा था कि एलआईसी की लिस्टिंग डिस्काउंट पर होने वाली है लेकिन किसी को इतनी बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत का अनुमान नहीं था।

LIC IPO listing

LIC IPO की “फ्लॉप लिस्टिंग” जानिए कितना हुआ नुकसान ?

9 मई को IPO के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद से ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों का प्रीमियम लगभग 70 फ़ीसदी गिरा है। ऐसे में एलआईसी के शेयरों के अपने IPO आवंटन मूल्य 949 रुपए प्रति शेयर से नीचे कारोबार करने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। वही गौर करने वाली बात यह है वैश्विक वित्तीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद एलआईसी के IPO कों जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली पॉलिसी धारकों के नेतृत्व में ऑफर को लगभग 3 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया था जिन्होंने ऑफर पर शेयरों के 6 गुना से अधिक के लिए बोली लगाई थी। आपको बता दें कि सरकार ने बीमा क्षेत्र में अपनी 3.5 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचकर 21 हजार करोड़ रुपए जुटाए है जों उसके शुरुआती लक्ष्य का एक तिहाई है। बता दें कि एलआईसी का IPO 9 मई को बंद हुआ था और 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए थे।

यह भी पढ़े : Gyanvapi Masjid : क्या था ज्ञानवापी मस्जिद पर हाई कोर्ट का 1937 का फैसला ।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)