LIC Dhan Varsha: LIC एक ऐसी स्कीम लेकर आई है जिसमें आपको 10 गुना ज्यादा फायदा मिल सकता है इसमें आप को सुरक्षित निवेश के साथ साथ ही अधिक से अधिक फायदा होगा जिससे आप अपना जीवन यापन बहुत ही निश्चिंत होकर कर सकते हैं आइए जानते हैं एलआईसी की धन वर्षा बीमा योजना के बारे में।
सिंगल प्रीमियम है LIC की धन वर्षा योजन
विषय सूची
LIC की धन वर्षा योजना एक सिंगल प्रीमियम स्कीम है जिसके चलते अगर बीमा धारक की मौत हो जाती है तो वित्तीय रूप से सहायता उसके परिवार वालों को मिलती है,साथ ही साथ ही इस योजना में दोगुने एकमुश्त भुगतान की भी सुविधा इस पॉलिसी के तहत मिलती है। LIC धनवर्षा योजना एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सिंगल प्रीमयम और सेविंग बीमा योजना है।आप इस पॉलिसी को ऑनलाइन नहीं ले सकते हैं।इसे सिर्फ ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है।
दो विकल्पों के साथ आती है स्कीम
ये योजना आपको दो विकल्प के साथ मिलती है , पहला विकल्प चुनने पर जमा प्रीमियम पर आपको 1.25 गुना रिटर्न मिलेगा, यानी 10 लाख का सिंगल प्रीमियम पर बीमाधारक की मौत पर नॉमिनी को 12.5 लाख रुपए का गारंटीड एडिशन बोनस मिलेगा। इस प्लान के तहत दूसरा विकल्प चुनने पर 10 गुना आपको रिस्क कवर मिलेगा। यानी 10 लाख के सिंगल प्रीमियम पर बीमाधारक की मौत होने की स्थिति में नॉमिनी को 1 करोड़ रुपए गारंटीड तौर पर मिलेंगे।
कितना मिलेगा रिटर्न ?
बात करें पहले ऑप्शन की तो अगर 30 साल के एक व्यक्ति ने करीब 8.86 लाख रुपये वन टाइम प्रीमियम दिया तो उसे लगभग 11.08 लाख रुपये सम एश्योर्ड मिलेगा। पॉलिसी की अवधि 15 साल होने पर मैच्योरिटी पर करीब 21.25 लाख रुपये मिलेंगे।पहले साल बीमाधारक की मौत होने पर नॉमिनी को करीब 11.83 लाख और 15वें साल मौत पर करीब 22.33 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह दूसरे विकल्प में लगभग 8.34 लाख रुपये के निवेश पर बेसिक सम एश्योर्ड 10 लाख रुपये होगा, जबकि मौत पर 79.87 लाख रुपये सम एश्योर्ड नॉमिनी को मिलेगा।