मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता नें अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होने हैं, वहीं पिछले कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए पार्टी ने जनता से कई वादे किए हैं। अपने चुनावी घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को उनकी शिक्षा और विकास के लिए 25 हजार का प्रोत्साहन देने का वादा किया है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी नें वादा किया की महिलाओं युवाओं और किसानों के शक्ति करण पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। घोषणा पत्र खुद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया है, इस दौरान मुख्य मंत्री एन बीरेंद्र सिंह और पार्टी के और भी कई बड़े पदा-अधिकारी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों के लिए बुनियादी ढांचा स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम करने का वादा किया है।
बीजेपी ने मणिपुर में अपने घोषणा पत्र में किए बड़े-बड़े वादे?
इसके अलावा प्रधान मंत्री उज्ज्वला लाभार्थियों को दो मुक्त एलपीजी सिलेंडर देने का भी वादा किया है। मणिपुर में कॉलेज जाने वाली मेधावी लड़कियों को मुक्त स्कूटी भी उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इसके साथ ही प्रधान मंत्री किसान योजना के तहत किसानों को वित्तीय मदद 6 हजार रूपये से बढ़ाकर 8 हजार रूपये करने का वादा किया गया है। इसके साथ ही मणिपुर में सभी मछुआरों को 5 लाख रूपये का मुक्त दुर्घटना बीमा देने का भी वादा किया गया है, 12वीं पास करने वाले सभी मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की भी घोषणा की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की मासिक मेंशन 1 हजार रूपये किए जाने का वादा किया गया है। अब देखना होगा कि सरकार बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को पूरा करती है या फिर नहीं।