𝐀𝐦𝐚𝐳𝐨𝐧 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞, 𝐍𝐞𝐭𝐟𝐥𝐢𝐱 𝐚𝐮𝐫 𝐃𝐢𝐬𝐧𝐞𝐲 + 𝐇𝐨𝐭𝐬𝐭𝐚𝐫 पर ना करें पैसे खर्च ऐसे लें फ्री सब्सक्रिप्शन?

𝐀𝐦𝐚𝐳𝐨𝐧 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞, 𝐍𝐞𝐭𝐟𝐥𝐢𝐱 𝐚𝐮𝐫 𝐃𝐢𝐬𝐧𝐞𝐲 + 𝐇𝐨𝐭𝐬𝐭𝐚𝐫 पर ना करें पैसे खर्च ऐसे लें फ्री सब्सक्रिप्शन?

इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है। अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स हो या डिजनी प्लस हॉटस्टार इन्हें सब्सक्राइब करने के लिए रकम खर्च करनी पड़ती है। लेकिन हम आपको यहां ऐसा आईडिया बता रहे हैं, जिससे आप यह सब प्लेटफार्म फ्री में देख सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास जिओ का नंबर होना चाहिए इसके लिए जिओ कई पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है. इसकी कीमत ₹399 से शुरू होती है। इन प्लान के साथ यूजर को अमेजॉन प्राइम नेटफ्लिक्स और डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है, ₹399 वाला जिओ पोस्टपेड प्लान जिओ का यह पोस्टपेड प्लान स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स कॉलिंग और मैसेज बेनिफिट्स के साथ आता है। इनमें 75 जीबी डाटा किया जाता है, डाटा खत्म होने के बाद प्रत्येक 1000 MB के आपको 10 रूपये खर्च करने होंगे। ये 200 GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान के साथ आपको नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम और डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। 599 रूपये वाला जिओ पोस्टपेड प्लान इस पोस्टपेड प्लान में 100 जीबी डाटा दिया जाता है. इसके बाद आपको प्रति जीबी के लिए 10 रुपए खर्च करने होंगे। इस प्लान में भी 399 रूपये के सारे बेनिफिट्स दिया जाते हैं।

𝐀𝐦𝐚𝐳𝐨𝐧 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞, 𝐍𝐞𝐭𝐟𝐥𝐢𝐱 𝐚𝐮𝐫 𝐃𝐢𝐬𝐧𝐞𝐲 + 𝐇𝐨𝐭𝐬𝐭𝐚𝐫 पर ना करें पैसे खर्च ऐसे लें फ्री सब्सक्रिप्शन?

जिओ के पोस्टपेड पर मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन?

यानी इस प्लान के साथ आपक़ो ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 799 रूपये वाला जिओ पोस्टपेड प्लान इस प्लान के साथ यूजर्स को टोटल 150 जीबी डाटा दिया जाता है. इसमें फैमिली मेंबर के लिए दो एडिशनल सिम कार्ड दिये जाते है। उसके बाकी के बेनिफिट्स इस प्लान में भी 399 रूपये के सारे बेनिफिट्स दिया जाते हैं। 999 रूपये वाला जिओ पोस्टपेड प्लान इस प्लान में यूजर्स को 200 जीबी डेटा दिया जाता है. इसके बाद यूजर्स को प्रति जीबी के 10 रूपये खर्च करने होंगे, इस प्लान के साथ 500 जीबी रूल ओवर डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ तीन एडिशनल सिम कार्ड फैमिली मेंबर के लिए दिया जाता है. इसकी बाकी बेनिफिट्स 799 रूपये वाले प्लान जैसे ही है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)