प्रो कबड्डी में आज 24 दिसंबर के दिन एक बार फिर तीन मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें शाम का पहला मुकाबला यू मुंबा और दिल्ली दबंग के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस लीग में अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है सबसे पहले बात करें यू मुंबा की तो इ इस टीम ने अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ खेला था। जहा यू मुंबा के हाथ जबरदस्त जीत लगी थी, यू मुंबा ने इस मैच में बेंगलुरु बुल्स को 46 -30 के अंतर से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। आज भी इस टीम से कुछ इसी तरह के खेल की उम्मीद रहने वाली है पिछले मुकाबले में यू मुंबा के लिए रेडर अभिषेक सिंह 19 अंक हासिल करते हुए अपनी टीम को 16 अंको से जीत दिलाई थी। तो ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में भी यू मुंबा को अभिषेक सिंह से काफी उम्मीद रहने वाली है. इसी के साथ इस टीम का डिपेंड भी शानदार दिखाई दे रहा है. जिससे पार पाना दिल्ली दबंग के लिए मुश्किल हो सकता है।
यू मुंबा से कैसे पार पाएगी दिल्ली दबंग…?
वहीं अगर बात करें दिल्ली दबंग की तो इस टीम के पास आज जीत हासिल करने का एक अच्छा मौका है। हालांकि दिल्ली दबंग आज तक इस लीग में एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई है। मगर उसके बावजूद भी ये टीम काफी मजबूत मानी जा रही है. और इसका कारण है. इस टीम नें पिछले सत्र में फ़ाइनल तक का सफर तय किया था। नीरज नरवार और अजय ठाकुर जैसे शानदार रेडर यह टीम मैदान में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मगर यू मुंबा के सामने दिल्ली दबंग का टिक पाना थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है। जिसका कारण है इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले दोनों टीमों के बीच अब तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 12 बार यू मुंबा को जीत हासिल हुई है। तो वही दबंग दिल्ली के हाथो सिर्फ तीन बार जीत लग पाई है. ऐसे में आज का यह मुकाबला दिल्ली दबंग के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।