OnePlus पर ग्राहक पा सकते हैं, ₹7,000 की छूट? POCO ने भारत में लॉन्च किया C सीरीज के तहत नया फोन!

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत 4 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान ग्राहकों को ढेरों ऑफर्स और डील्स दिए जाएंगे। वन प्लस स्मार्टफोन पर अच्छी छूट का ऑफर मिलने वाला है। इन स्मार्टफोंस में ओ OnePlus 9 PRO, OnePlus 9, Nord Ce Nr और Nord 2 शामिल होगा। यह पहली बार होगा ज़ब नए स्मार्टफोन डिवाइस पर यूजर्स को डिस्काउंट देखने को मिलेंगे। OnePlus 9 फ़ोन के बारे में बात करें तो यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 64,999 रूपये कि जगह 57,999 रूपये में ग्राहकों के लिए होगा। यानी यह यूजर्स को 7,000 रूपये की बड़ी छूट का फायदा मिलेगा। इसी तरह से 9 pro में ग्राहकों को कोई आईफोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रूपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

Oneplus

OnePlus ऑफर और कुछ क्या है खास?

वही OnePlus 9 को 49,999 रूपये कि जगह 39,999 रूपये में ग्राहकों को यह फोन उपलब्ध कराया जाएगा। यह यूजर्स को 10,000 रूपये की बड़ी छूट का फायदा मिलेगा। OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 पर यूजर्स को बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा। Nord Ce OnePlus 9R की बात करें तो इसे ग्राहक 5,000 रूपये की छूट के बाद 39,999 रूपये की जगह 34,999 रूपये में खरीद पाएंगे। वही iphone एक्सचेंज करने पर 3,000 रूपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। OnePlus Note Ce को यूजर सेल में 24,999 रूपये की जगह 23,499 रूपये में खरीद पाएंगे। यानी यूजर्स को 15,00 रुपए छूट मिलेगा। पुराना iphone एक्सचेंज कर ग्राहक 1,000 रूपये की अतिरिक्त छूट पा सकते है।

OnePlus पर ग्राहक पा सकते हैं, ₹7,000 की छूट? POCO ने भारत में लॉन्च किया C सीरीज के तहत नया फोन!

POCO का धमाका भारत में लॉन्च किया C सीरीज का फोन?

दूसरी खबर POCO के स्मार्टफोन से जुड़ी है, POCO ने भारत में अपने C सीरीज के नए स्मार्टफोन POCO C31 को 10,000 रूपये की कम कीमत में लांच किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Realme C21Y, Micromax Into v, और Galaxy F02S जैसे फ़ोन से रहेगी। POCO C31 के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत – 8,499 रूपये रखी गई है। वहीं ग्राहक इसे 4GB + 64GB वेरिएंट को 9,499 रूपये में खरीद पाएंगे। इजरायल ब्लू और शेरों ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी ऑनलाइन बिक्री 2 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर होगी। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक 3GB + 32GB वेरीएट वाले को 7,999 और 4GB + 64GB वेरीएट को 8,999 1 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही ICIC और Axis बैंक कार्ड होल्डर को 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

OnePlus पर ग्राहक पा सकते हैं, ₹7,000 की छूट? POCO ने भारत में लॉन्च किया C सीरीज के तहत नया फोन!

फ़ोन में क्या कुछ है, खास!

POCO C31 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 16.53 इंच HD + डिस्प्ले दिया गया है। फोन की मजबूती पर कंपनी खास ध्यान दिया है, POCO C31 के रियर में डुअल टोन बैक पैनल दिया गया है। और फिंगरप्रिंट सेंसर यह रियर में मौजूद है।फोटोग्राफी के लिए POCO C31 के रियर में 13 MP प्राइमरी कैमरा 2 MP डेप सेंसर और 2 MP माइक्रो कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 MP का कैमरा मौजूद है।POCO C31 फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है, इस फ़ोन में नाइट मूड फीचर का भी सुकून दिया गया है। POCO C31 में MediaTek helio G35 का स्नेपड्रैगन दिया गया है। इसमें 10 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)