देश भर में कोरोना वायरस के केस कुछ दिनों से लगातार कम दर्ज किये जा रहें है। इसे देखतें हुए कई राज्यों ने स्कूल को फिर से खोलने का फैसला लिया है, आज से कई राज्यों में एक बार फिर से स्कूल खुल गए हैं। मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और महाराष्ट्र में ज़ी स्कूल 6 जनवरी से खोल दिए गए तो वही आज से बिहार, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली में भी स्कूल कुल गए है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि आज से स्कूल कॉलेज खोले जा रहें है। हलाकि अभी कक्षा 9 से 12वी तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खुलेंगे, और नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं दिल्ली में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा, फिलहाल कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को ऑफलाइन क्लासेज के लिए स्कूल आने की इजाजत मिल गई है।
नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं के कब खुलेंगे स्कूल?
जूनियर स्टूडेंट्स की ऑफलाइन क्लासेस का फैसला बाद में कोविड-19 समीक्षा बैठक में लिया जाएगा। बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कहा है, कि आज यानी सोमवार से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ और कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं के सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान 100 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने के बाद यह ढील दी गई है, गौरतलब है कि देश में रविवार को कोरोना वायरस के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामले सामने आए। इस दौरान 24 घंटों में 2 लाख 13 हजार 246 लोग ठीक भी हुए इसके साथ ही देश भर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 4 लाख 61 हजार 148 हो गई है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है। सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मार्क्स पहनकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही हैं।