AUS vs WI :ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे अरसे के बाद विदेशी दौरे पर निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज पहुंची हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहा 5 मैचों की T20 सीरीज क़े बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। 5 मैचों की T20 सीरीज क़े पहले मैच में वेस्टइंडीज नें शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हरा दिया।
यह भी पढ़े: Amazon Prime Day 2021 :फिर आ रही अमेज़न (AMAZON) की धांसू सेल।
AUS vs WI के पहले मैच में आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी और फिर ओबेड मैककॉय और हेडन वॉल्श जूनियर की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज टीम 146 रनों का बचाव करने में सफल रही और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
यूनिवर्सल बॉस का भी बल्ला रहा शांत
विषय सूची
ओपनर इविन लुईस बिना खाता खोलें जोश हेज़लवुड का शिकार हो गए। इसके बाद क्रिस गेल भी महज 4 रन बनकर जोश हेज़लवुड क़े ही शिकार हुए। पोलार्ड की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरण नें एक बार फिर बल्ले से निराश किया, केवल 17 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़े: IND VS SL : भारत और श्रीलंका की क्रिकेट सीरीज की तारीख का हुआ ऐलान, यहाँ देखे कब खेले जायेगे मैच।
आंद्रे रसेल ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
टीम संकट में थी लेकिन अंतिम 4 ओवरों में आंद्रे रसेल ने मैच क़ो पलट दिया। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर केवल 101 रन था लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 28 गेंदों पर 51 रनो की तूफानी पारी खेलकर टीम क़े स्कोर क़ो 145 तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़े: शिक्षा : करीब सौ दिनों बाद खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, जाने आपके राज्य में कब से खुलेगा स्कूल !
146 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एरोन फिंच महज 4 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद मिशेल मार्श और मैथ्यू वेड नें दूसरे विकेट क़े लिए तेजी से 38 रन जोड़े। आंद्रे रसेल नें मैथ्यू वेड क़ो आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा इसके बाद ओबेड मैककॉय और हेडन वॉल्श के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरीके से घुटने टेक दी।
19 रन में गवा दिए 6 विकेट
पूरी टीम महज 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम ने अपनें आखिरी के 6 विकेट क़ो सिर्फ 19 रन पर गवा दिए। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैककॉय नें 4 विकेट और हेडन वॉल्श नें 3 विकेट जबकि फैबियन एलन नें 2 विकेट लिए। कंगारू टीम की ओर से मिशेल मार्श ने 51 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। ओबेड मैककॉय क़ो उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।