तपती गर्मी से सबका हल बेहाल ।
देश के कई राज्यों में गर्मी कहर ढा रही है मई में पड़ रही गर्मी अपना विकराल रूप दिखाने लगी है। तपती धूप और लू के थपेड़ों ने बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इंसान तो इंसान इस गर्मी से जानवर भी बेहाल है। इसी बीच जानवरों को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जो पशु प्रेमियों को सुकून देगी। दरअसल देश के कई चिड़ियाघरो में भीषण गर्मी को देखते हुए जानवरों के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं।और इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के उधमपुर के टांडे पार्क में भीषण गर्मी से राहत के लिए वन्य जीव संरक्षण अधिकारिओ ने हिरणों के लिए विशेष व्यवस्था की है।
जानवरों के खाने के लिए खास इंतजाम।
हिरणों को हाइड्रेट रखने के लिए खाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। चिलचिलाती गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए इन्हें पानी से भरपूर फलों का आहार दिया जा रहा है। खाने में इन्हें तरबूज और खीरे दिए जा रहे हैं। ताकि ये ठंडे रह सके। इसके अलावा इनके शेल्टर्स पर पानी की बौछारें की जाती है। पीने के लिए पानी की भी पूरी व्यवस्था दुरुस्त रहती है ताकि जानवरों को गर्मी के कारण किसी तरह की परेशानी ना हो। इस खबर में फिलहाल इतना ही।
यह भी पढ़े : Arjun Tendulkar के debut को लेकर फैंस ने रोहित शर्मा को ट्रोल किया ।