द्वारका के ओयो होटल में लगी आग, दो लोगों की मौत, तीन लोग जख्मी : आज एक सुबह – सुबह भयानक न्यूज़ दिल्ली की आई है दिल्ली के द्वारका जिले में एक ओयो होटल में भयानक शॉर्ट सर्किट के वजह से खतरनाक आग लग गई है जिसमें 2 लोगों की मौत और 3 लोग जख्मी हैं इस न्यूज़ की पूरी जांच पड़ताल हमने नीचे आर्टिकल में लिखी हुई है आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना तो चलिए शुरू करते हैं।
द्वारका में दो लोगों की मौत
रविवार का दिन सुबह 7:25 पर भारत की राजधानी दिल्ली द्वारका सेक्टर 8 में श्री कृष्णा ओयो होटल में भयानक आग लग गई हालाकि जांच की तरफ से पता चला है कि उस होटल में दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग जख्मी है जिससे कि DDU हस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि हमारे पास कॉल आई थी और बताया गया कि मादर डायरी के पास मौजूद श्री कृष्णा ओए होटल में आग लगी है और उसमें लोग फंसे हुए हैं जैसे ही वह पुलिस पहुंची और साथ में ही फायरबेकेट की 8 गाड़ी पहुंच गई और साथ में एंबुलेंस आ गई थी हालाकि की फायर ब्रिगेड ने ओए होटल मैं लगी हुई आग पर काबू पा लिया है परंतु दो लोग की मौत हो गई है जिसमें की बताया जा रहा है कि एक मौत महिला की हुई है और दूसरी मौत पुरष की हुई है अभी जो 3 लोग घायल हुए हैं उनको DDU हस्पताल में दाखिल कर रखा है.
ओय कंपनी चला रही थीं होटल
पुलिस की जांच करने के बाद पता चला है कि श्री कृष्णा ओय होटल के बिल्डिंग के मालिक का नाम सिद्धार्थ और करुणा है जो कि झारखंड के रहने वाले हैं फ़िलहाल वह दोनों मालिक OYO होटल मैं नहीं थे लेकिन लोकेश नाम का व्यक्ति उस होटल में रखा हुआ था उसने बताया कि मेरे सामने ही आग लगी थी और लोकेश ने यह भी बताया है कि रात में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसके बाद लाईट चली गई थी फिर वह जब सुबह 7:00 बजे उठा तो देखा थी होटल के अंदर धुआं धुआं था और ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक ब्लास्ट हो रहा था
अब जिन दो लोगों की मौत हुई थी उन दोनों की मौत ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ियों के पास लाश मिली है और उन लाश को डीडीयू हॉस्पिटल में भेज दिया है.
पुलिस के द्वारा जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी फैमिली को खोजा जा रहा है फिर उसके बाद उनका शव उनकी फैमिली को दे दिया जाएगा.
Read Also :- प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले से दोराहाया दलित और OBC को आरक्षण का संकल्प
अभी पुलिस की तरफ से पूरी जांच और कार्रवाई खत्म नहीं हुई है जैसे ही श्री कृष्णा ओयो होटल के बारे में कुछ भी जानकारी आती है तो हम आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट पर बता देंगे उम्मीद है कि आपको यह इंफॉर्मेशन कुछ हद तक जानकारी देगी और अगर आप ओय होटल में जाते हैं तो आप उस होटल के बारे में पहले से जांच पड़ताल कर लें कि उस होटल की लाइट पानी कहीं पर शार्ट सर्किट तो नहीं है तभी उस होटल में रहे।