MNS यानी कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। इसका ऐलान पहले ही हो चुका है लेकिन उनके दौरे का बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह लगातार विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं बृजभूषण जहां भी जा रही है जितने भी लोगों से बात कर रहें हैं वही पर राज ठाकरे का विरोध कर रहे हैं और साथ ही साथ जन समर्थन मांग रहे हैं। इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल उनको यूपी में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले एक दल का समर्थन मिल गया है यह दल कोई और नहीं बल्कि जेडीयू है जी हां जेडीयू नें राज ठाकरे के खिलाफ जो मोर्चाबंदी बृजभूषण कर रहें है। उसमें उनका साथ देने का फैसला किया है और इसके अलावा राज ठाकरे के अयोध्या दौरा कें खिलाफ भी खड़े होने की घोषणा की है।
Raj Thackeray कों उखाड़ फेंकेंगे के बृजभूषण सिंह ?
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने साफ तौर पर कहा बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह सही रास्ते पर है मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले 20-25 वर्षों में उत्तर भारतीयों का बहुत ज्यादा अपमान किया है और आपको बता दें इसी का विरोध कर रहे हैं बृजभूषण सिंह उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि माफी मांगे उसके बाद ही उनको अयोध्या में कदम रखने दिया जाएगा। उससे पहले वों तो क्या उनके पिता भी नहीं आ सकते माफी मांगे बिना तो उनके पिता भी नहीं आ सकते। इस तरह का बयान भी बीजेपी सांसद का पहले भी आ चुका है। बताते चलें आपको वों लगातार को बयान दे रहे हैं और राज ठाकरे का विरोध कर रहे हैं। बहरहाल अब देखना होगा कि राज ठाकरे माफी मांगते हैं उसके बाद अयोध्या आते हैं या फिर उससे पहले ही यह पूरा विवाद सुलझ जाता है। अभी देखना दिलचस्प होगा कि बिना माफी मांग अगर राज ठाकरे अयोध्या आते हैं तो बृजभूषण सिंह का अगला कदम क्या होगा।