मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या ने की तैयारी कर रहे हैं मुंबई में समर्थकों ने पोस्टर लगाने भी शुरू कर दिए हैं लेकिन उनकी इस तैयारी को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने झटका दे दिया है। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह नें राज ठाकरे को खुला चैलेंज दिया है सांसद ने साफ कहा कि अगर राज ठाकरे को आना है तो उत्तर भारतीयों से माफी मांगे। बिना माफी मांगे उन्हें अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दिया जाएगा। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह नें कहा कि राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी। ब्रिज भूषण शरण सिंह नें मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पूर्व में दिए गए बयान पर माफी मांगने की बात कही है राज ठाकरे ने मुंबई में यूपी-बिहार के लोगों क़े खिलाफ बयान दिये थे, जिसके बाद यूपी-बिहार के लोगों के साथ मारपीट की गई थी। बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने ANI से बात करते हुए कहा कि राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। अगर वों माफी नहीं मांगते हैं तो अयोध्या आते तों मै उन्हें शहर में प्रवेश नहीं करने दूंगा।
राज ठाकरे को BJP सांसद का खुला चैलेंज !
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी से अनुरोध किया है कि ज़ब तक वों माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनसे ना मिले। बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हम 2008 से देख रहे हैं कि राज ठाकरे नें मराठी मानुष के मुद्दे पर उत्तर भारतीयों क़े खिलाफ माहौल बनाने का काम किया था। मुंबई के विकास में 80 फ़ीसदी योगदान बाहर से गए लोगों का यानी कि यूपी-बिहार के लोगों का है। उन्ही का अपमान किया गया राज ठाकरे को अपनी गलती सुधारने चाहिए और इन सब लोगों से माफी मांगने चाहिए। बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि राम मंदिर आंदोलन से ठाकरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है आपको बता दें कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाकर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का ऐलान किया था। इसके साथ ही 5 जून को अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए आने वाले हैं राज ठाकरे के इस दौरे को लेकर सांसद बृज भूषण शरण सिंह का यें बयान आया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे कि राजनीति मुंबई और महाराष्ट्र के लिए रही है जिसमें उत्तर भारतीयों का विरोध प्रमुख रहा है। उनकी पार्टी के लोगों ने कई बार यूपी बिहार के लोगों क़े साथ मारपीट भी की है जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी है।