CM Yogi Adityanath की रडार पर सरकारी अधिकारी, हर जिले की रिपोर्ट CM Yogi के पास |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के कई अफसरों को लेकर जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं ख़बरें हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम लोगों से जुड़ी शिकायतों को खुद रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम योगी के पास आम लोगों की शिकायतों से जुड़ी हर जिले की रिपोर्ट है और इसी के आधार पर हर जिले के कई अफसर रडार पर हैं माना जा रहा है कि राज्य के सरकारी विभागों में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है। गौरतलब है कि जन-सुनवाई, समाधान प्रणाली और सीएम हेल्पलाइन 1076 में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के आधार पर हर माह सीएम योगी को गोपनीय रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसमें काम के आधार पर 10 अच्छे और 10 खराब के अधिकारियों की रैंकिंग तैयार की जा रही है।

CM Yogi राज्य के कई अफसरों पर जल्द ले सकते है बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम योगी के जनता दर्शन में इस साल 4 अप्रैल से 16 अगस्त तक 28 हजार 715 जन शिकायतें आई है इनमें से 26 हजार 258 मामलों का निस्तारण हो चुका है। 3 हजार 329 संवेदनशील मामलों में उस दिन सीएम कार्यालय की ओर से फोन पर बात कर रिपोर्ट ली गई है और 2 हजार 677 मामलों में अनुमोदन दिया गया है। वहीं 591 लोगों को संतोषजनक नहीं होने पर आपत्ति के साथ वापस किया गया है और तब तक वापस किया जा रहा है जब तक गुणवत्ता परक निस्तारण ना हो जाए और इसी के आधार पर जिले के कई अफसर रडार पर हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कई जिलों में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री जनता दर्शन में शिकायतों की ऐसी भी प्रेरित है जो बार-बार की जाती है। इनमें ज्यादातर मामले ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र से बाहर है कई मामले चिकित्सकीय आर्थिक सहायता के होते हैं।

कई विभाग के अधिकारी हैं जिनका काम मुख्यमंत्री को नहीं लगा संतोषजनक

जिनमें मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित सूचीबद्ध अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर धनराशि भेजी जाती है ऐसे में आर्थिक सहायता के रोजाना पांच से 25 प्रार्थना पत्र मिलते हैं। सीएम योगी ने कई बार तो जनता दर्शन में ही दिव्यांगों को व्हील चेयर, इलेक्ट्रिक और सुनने का यंत्र आज दिए हैं। गौर हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में गुड गवर्नमेंट को लेकर पहले भी काफी सख्त हो चुके हैं। खबरों की मानें तो नियुक्ति, कार्मिक, आयुष, प्राविधिक, शिक्षा, कृषि, विपणन और औद्योगिक विकास आवास एवं शहरी नियोजन व्यवसायिक शिक्षा नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ऐसे हैं जिनका काम मुख्यमंत्री योगी को संतोषजनक नहीं लगा है। वहीं जुलाई में अच्छा काम करने वाले विभागों में सहकारिता, ग्राम विकास, भूतत्व एवं खनिकर्म, श्रम, नगर विकास, ग्रह एवं गोपाल पिछड़ा वर्ग कल्याण समाज कल्याण सिंचाई जल संसाधन और पंचायती राज्य शामिल है। हालांकि अब देखना इस बात का होगा कि मुख्यमंत्री योगी कब और कैसे ना कुछ अधिकारियों से नहीं पड़ते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)