उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए मौजूदा राज्य सरकार (CM Yogi Adityanath) तरह-तरह की स्कीम लेकर के आ रही है। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में लैपटॉप योजना का आरंभ किया है। इसके अलावा राज्य सरकार कई तरह की भर्तियों को भी लाने की तैयारी में जुटी हुई है।
निजी स्कूलों में अगर दो बहने पढ़ रही है तो एक की होगी फीस माफ़ – CM Yogi Adityanath
विषय सूची
इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बालिकाओं को लेकर एक बेहद जरूरी घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ऐलान किया है कि बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कहा की अगर निजी स्कूलों में दो बहने एक साथ पढ़ रही हैं तो एक का फीस माफ करने का आदेश दिया। अगर निजी स्कूल इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग एक छात्र की फीस का प्रबंध करेगा।
जिल स्तर पर बनाये जायेगे नोडल अधिकारी, 30 नवंबर तक भेज दी जाए छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाने का आदेश दिया है। आपको बता दे देशभर में आज गांधी जयंती मनाई जा रही है जिसके अवसर पर लोक भवन में आज छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान 1 लाख 51 हजार छात्रों के अकाउंट में छात्रवृत्ती भेज दी गई है। 30 नवंम्बर तक छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण का काम पूरा कर दिया जाना चाहिए।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 99% इंसेफलाइटिस पर पाया काबू-CM Yogi Adityanath
गांधी जी के जयंती पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि आज देश दो महान योद्धाओं का जयंती मना रहा है। मैं (CM Yogi Adityanath) गांधी और शास्त्री जी को नमन करता हूं। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई थी। आपको बता दें 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया गया था और इस मिशन के तहत हमने इंसेफलाइटिस जैसी बीमारियों पर 99% तक काबू पाया है।
आज सभी को विकास का पूरा लाभ दिया जा रहा है
आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बताया कि 38 जिलों में भी 97% तक नियंत्रित हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के तत्काल बाद एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी को वोट बैंक तो माना गया लेकिन सत्ता के गलियों में उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया था लेकिन अब उन्हें विकास का पूरा लाभ दिया जा रहा है।
CM Yogi Adityanath और मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा तेजी से विकास
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि देश के हर व्यक्ति व जाति धर्म देखें बिना कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में और पीएम नरेंद्र मोदी के सोच के अनुरूप काम होने में तेजी से विकास हो रहा है।
2 thoughts on “CM Yogi Adityanath ने लड़कियों को दिया एक और तोहफा, दो बहनों में से एक की फीस होगी माफ़, जाने कैसे उठाये इस योजना लाभ, 30 नवंबर तक सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का आदेश।”