Jandhan Account: अगर आपने अभी तक जनधन अकाउंट नहीं खुलवाया है और आपके पास भी आपका बचत खाता है तो जानिए कैसे आप अपना नया जनधन अकाउंट खुलवा सकते हैं, या फिर अपने पुराने एकाउंट को जन धन अकाउंट में बदलवा सकते हैं।
बचत खाते को जनधन अकाउंट में कैसे बदलवाएं ?
विषय सूची
आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी बचत खाते को जनधन अकाउंट में बदलवा सकते हैं।इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक जाना होगा और रूपे कार्ड (RuPay Card ) के लिए आवेदन करना होगा।ऐसा करने के लिए आपको एक निर्धारित फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा और वो फॉर्म स्वीकृत हो जाने पर आपका बचत खाता जनधन अकाउंट में बदल जाएगा।जिसकी सहायता से आपको अनेक लाभ मिल सकेंगे।
क्या खासियत है जनधन अकाउंट की ?
इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का कोई झंझट नहीं होता है साथ ही साथ इसमें आपको सेविंग अकाउंट जितना ही ब्याज मिलता रहता है।आपको बता दें कि हर जनधन अकाउंट होल्डर को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है, साथ ही साथ 10 लाख रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।आपको कैश निकालने और शोपिंग करने के लिए रूपे कार्ड की भी सुविधा मिलती है।
सरकारी योजनाओं का भी लाभ
इस अकाउंट के बाद कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आपके अकाउंट में जाता है।जिससे लोगो का बीमा , पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना बहुत आसान हो जाता है।इसी के साथ साथ पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं की पेंशन के लिए भी खाता खुल जायेगा।
यह भी पढ़ें- LIC Scheme Dhamaka: आज ही करवाएं एलआईसी स्कीम मे रजिस्ट्रेशन, वरना हाथ से निकल जाएगा ये सुनेहरा मौका