GST council meeting के अहम फैसले
विषय सूची
जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक (GST council meeting) सोमवार को होनी थी जो अब खत्म हो चुकी है. इस बैठक में मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा होनी थी. पहली चर्चा होनी थी हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी की दरों को कम करने के लिए और दूसरी जिस पर चर्चा होनी थी वह थी ₹2000 से कम के ऑनलाइन डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन पर 18 फीसदी जीएसटी लगाए जाने का मामला. लेकिन इस जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक के बाद यह तय हो गया है कि फिलहाल इंश्योरेंस प्रीमियम सस्ता नहीं हो रहा है. क्योंकि इस मामले पर अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में लिया जाएगा.
GST council meeting के दो अहम फैसले
इस बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए हैं. पहली है नमकीन खाने के शौकिन लोगों के लिए और दूसरी है कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से परेशान मरीजों के लिए. इस बैठक में नमकीन पर लगने वाली 18 फीसदी GST को 12 फीसदी करने का फैसला किया गया है.
इस बैठक में कैंसर की कुछ दवाओं पर भी GST दर को कम करने का फैसला किया गया है. तीर्थयात्रा पर लगने वाली GST की दर में भी कटौती करने का फैसला किया गया है.
स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर कितना लगेगा GST (GST council meeting)
स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर GST की दर को कम करने की सहमती बन गई है. अभी मौजूदा समय में स्वास्थय और जीवन बीमा प्रीमियम पर GST 18 फीसदी लग रही है. इसको कम करने के लिए इस बैठक में सहमती बन गई है लेकिन अंतिम फैसला नवंबर में होनी वाली GST काउंसिल की अगली बैठक में होगी.
इस बैठक में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 2000 से कम के ऑनलाइन ट्रॉजैक्शन पर GST लगाने को लेकर अहम फैसले पर सबकी निगाहें थी,लेकिन इसपर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
10 सितंबर का राशिफल : aaj ka rashifal : aaj ka dainik rashifal : daily horoscope