कानपुर (Kanpur) से चौकाने वाली घटना सामने आई है। मूक-बधिर प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी जयपुर से कानपुर (Kanpur) तक आया। प्रेमी प्रेमिका के घर में घुसा और पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली, फिर प्रेमिका को भी गले लगा लिया।
जानिए पूरा मामला
विषय सूची
मामला नौबस्ता थाने के हंसपुरा क्षेत्र का है। जयपुर का रहने वाला विजय मूक-बधिर है। फेसबुक से उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई। लड़की भी मूक-बधिर है। दोनों वीडियो कॉल पर इशारों में बातें किया करते थे। दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। कुछ समय बाद ही दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। जिससे विजय परेशान रहने लगा था।
बुधवार दोपहर को विजय राजस्थान से कानपुर लड़की के घर पहुंच गया। विजय अपने साथ पेट्रोल का डब्बा लेकर आया था। घर में घुस कर उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली और फिर प्रेमिका को गले लगा लिया।
दोनों अभी गंभीर हालत में
दोनों की चीखें सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। घर वालों ने दोनों को ही पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। दोनों की हालत इस वक्त गंभीर बताई जा रही है।
Kanpur पुलिस कर रही जांच
डीसीपी साउथ (Kanpur) रवीना त्यागी ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर हमने FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। नौबस्ता थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। युवती के पिता ने बताया कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के ज़रिए हुई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिस कारण युवक ने ये कदम उठा लिया। युवक के परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया और पूरी घटना बताई। मूक-बधिर प्रेमी की इस हरकत से परिवार ही नहीं पूरे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं।
थाना नौबस्ता क्षेत्रान्तर्गत विजय नामक व्यक्ति द्वारा एक परिचित व्यक्ति के घर में घुसकर अपने आप को पेट्रोल से जलाने व मकान मालिक की पुत्री को साथ मे जलाने के लिए खीचने जिसमें दोनो को हुयी क्षति व अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में @dcpskanpur रवीना त्यागी द्वारा दी गयी बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/ZtJB8smNCZ
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) March 30, 2022
यह भी पढ़े: Russia Ukrain Conflict : रूस-यूक्रेन की जंग से हो रहा भारत को फायदा, गेहूं के निर्यात में हुई बढ़त।
लेखक – कशिश श्रीवास्तव